Bhopal , 7 नवंबर . Madhya Pradesh के सोयाबीन किसानों के लिए यह अच्छी खबर है. राज्य Government ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और मॉडल रेट के अंतर के 1300 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को देने का ऐलान किया है. Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि राज्य Government किसान हितैषी है और उनके कल्याण के लिए संकल्पित है.
सीएम ने कहा कि ‘भावान्तर योजना’ में सोयाबीन का प्रति क्विंटल मॉडल रेट 4,000 रुपए से अधिक तय किया गया है. प्रदेश के अन्नदाताओं को उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए सोयाबीन उत्पादक किसानों को अतिरिक्त 1300 रूपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे. आगामी 13 नवंबर को सोयाबीन उत्पादक किसानों को इसका लाभ वितरित किया जाएगा.
Chief Minister मोहन यादव ने आगे कहा है कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में कल्याणकारी योजनाओं और विकासमूलक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करते हुए राज्य Government सशक्त भारत-सशक्त Madhya Pradesh के पथ पर अग्रसर है.
दरअसल, सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए तय किया गया है. साथ ही राज्य की मोहन यादव Government ने किसानों को मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि को भावांतर योजना के तहत देने का ऐलान किया था. सोयाबीन की खरीदी के दौरान कई स्थानों से शिकायत आई थी कि किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है लिहाजा जो मॉडल रेट आया है उसके आधार पर Government ने 1300 प्रति क्विंटल की दर से देने का फैसला लिया है.
Government का यह निर्णय किसानों को बड़ी राहत देने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि किसान लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीदी की मांग कर रहे थे, मगर मंडी में उसके मुताबिक उन्हें दम नहीं मिल रहे थे. भावांतर योजना लागू होने के बावजूद किसानों को 5328 रुपए प्रति क्विंटल नहीं मिल पा रहे थे. अब किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि आसानी से मिल सकेगी.
–
एसएनपी/एएसएच
You may also like

नरपतगंज के मानिकपुर में समर्थकों ने राजद प्रत्याशी को दूध से नहलाया

क्या Ben Stokes इंटरनेशनल लीजेंड से भी बड़ा आईपीएल सुपरस्टार बन सकते थे?

Bihar Election: पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका, सीतामढ़ी में PM मोदी बोले- NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की

Train Rules- क्या पालतू जानवर के साथ ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, आइए जानें पूरी डिटेल्स

उन्नाव: ट्रेन में बीवी से हुई लड़ाई, चाकू घोंपकर मार डाला… अब पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ पति




