Bhopal , 15 अक्टूबर . Madhya Pradesh में धार्मिक स्थलों की सूरत बदलने का दौर जारी है. राज्य में राम की नगरी ओरछा सहित 18 लोकों का निर्माण कराया जा रहा है. Chief Minister मोहन यादव ने ओरछा में श्रीराम राजा लोक में दूसरे चरण के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में ओरछा सहित सांस्कृतिक, धार्मिक पुनर्जागरण और पर्यटन विकास के उद्देश्य से 18 प्रकार के लोकों का निर्माण किया जा रहा है. जन आस्था और धार्मिक महत्व रखने वाले क्षेत्रों को पवित्र बनाए रखने के लिए हमने ओरछा सहित प्रदेश के सभी धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी लागू की है. अमृत India स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत 6 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से ओरछा रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के छह धार्मिक नगरों मैहर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा और अमरकंटक में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दीनदयाल रसोई योजना का विस्तार किया है. यहां मात्र पांच रुपए में श्रद्धालुओं को भोजन मिल रहा है.
Chief Minister यादव ने कहा कि हमारी Government का लक्ष्य है कि सिंहस्थ-2028 में जब श्रद्धालु मां क्षिप्रा में स्नान कर और महाकाल के दर्शन करके लौटें तो वे ओरछा की भव्यता देखने भी अवश्य ही आएं. जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे थे, उसी प्रकार सिंहस्थ आने वाले भक्त ओरछा के भी अविस्मरणीय दर्शन करेंगे.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ओरछा की आधारभूत सुविधाएं, धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और यहां की पर्यटन व्यवस्था इतनी सुदृढ़ होगी कि ओरछा प्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन का भी एक बड़ा केंद्र बनेगा. Chief Minister यादव ने ओरछा की महिमा का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीराम का नाम ही काफी है. यथा नाम तथा गुण. राम अपने गुणों से, अपने आचरण से, अपनी पितृभक्ति से और प्रजाजन का पालनहार बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बने. ओरछावासी बडे़ ही भाग्यशाली हैं कि भगवान श्रीराम ने अपने दरबार के लिए ओरछा को चुना. ओरछा के लोगों को हर दिन अवधपति श्रीराम राजा Government के दरबार दर्शन का पुण्य मिलता है.
इससे पहले Chief Minister यादव ने ओरछा के प्रमुख मंदिर पहुंचकर श्रीराम राजा Government के दरबार में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. Chief Minister ने श्रीराम राजा लोक के भव्य निर्माण के लिए पहले चरण में मंजूर एवं वर्तमान में निर्माणाधीन कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन भी किया.
उन्होंने कहा कि ओरछा के साथ चित्रकूट में भी करीब 2200 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं. श्रीराम वन गमन पथ और श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को तीर्थ क्षेत्र बनाया जाएगा. इसके लिए Government ने राशि मंजूर कर दी है. कार्यक्रम के दौरान Chief Minister ने Madhya Pradesh इलेक्ट्रानिक विकास निगम एवं एक एनजीओ के बीच करार की प्रक्रिया पूरी होने पर संस्था को लेटर ऑफ अवार्ड भी प्रदान किया.
Chief Minister यादव ने कहा कि श्रीराम राजा लोक के पहले चरण में लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 103 नवीन दुकानों एवं प्लाजा का भी लोकार्पण किया जा रहा है. यह विकास कार्य ओरछा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं में और अधिक इजाफा करेंगे.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
आपदाओं में न्यूनतम नुकसान के दृष्टिगत पूर्व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना जरूरी: मुख्य सचिव जैन
चाकू के नोक पर मां के साथ बलात्कार करने वाले कलयुगी बेटे को 7 वर्ष की कारावास
राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 के तहत तीन मसौदा नियमों पर जनता से टिप्पणियां आमंत्रित
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,