लखीसराय, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में Thursday को मतदान जारी है. इस बीच, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा के वाहन पर पथराव की खबर है. उपChief Minister सिन्हा ने इसका आरोप राजद पर लगाया है.
बताया जा रहा है कि बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा का काफिला चुनाव प्रबंधन के सिलसिले में इलाके से गुजर रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया और नारेबाजी की.
उपChief Minister ने कहा कि यह घटना खुडियाडी गांव की है. उन्होंने बताया कि यहां सही तरीके से व्यवस्था नहीं की गई थी. उनकी गाड़ी पर जूते फेंके गए, पथराव किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम राजद के गुंडों ने किया है. सत्ता में आए बिना ही ये लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों की छाती पर बुलडोजर एक्शन होगा. इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी. एनडीए जीत रहा है, तो इन्हें तकलीफ हो रही है.
उन्होंने कहा कि सुबह पोलिंग एजेंट को लौटा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोलिंग में केंद्रीय रिजर्व फोर्स को नहीं लगाया गया है.
उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही और यह भी मांग की है कि जो भी दोषी हो, उस पर कार्रवाई की जाए.
बिहार में पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. पहले चरण में 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनमें 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता हैं, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर शामिल हैं, जो 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 45,341 है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 मतदान केंद्र शामिल हैं.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी पसंदीदा डिश भी पता है: दीप्ति शर्मा

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को गाजर इतनी पसंद क्यों है? जान लें इसे आहार में शामिल करने के फायदे

एसआरएस ग्रुप के प्रमोटर प्रवीण कुमार कपूर अमेरिका से भारत निर्वासित, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई

एलआईसी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपए रहा

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, मेग लैनिंग को किया बाहर




