मुंबई, 7 जुलाई . टेलीविजन एक्टर कुंवर विक्रम सोनी का शो वसुधा में निभाया एक्शन सीन सुर्खियों में है. छोटे पर्दे पर अभी एपिसोड आना बाकी है लेकिन उनके निभाए दमदार दृश्य की चर्चा खूब हो रही है. अभिनेता ने बताया है कि इसे निभाने की प्रेरणा उन्हें ‘किल’ के किरदारों से मिली.
कुंवर ने शो में अपने किरदार ‘माधव’ और इस सीन के बारे में बताया, “यह कोई आम एक्शन सीन नहीं था. इसे वास्तविक दिखना था. ‘माधव’ कोई ट्रेंड फाइटर नहीं है, लेकिन वह जरूरत पड़ने पर डटकर मुकाबला करता है. इसलिए, हर हाव-भाव को स्वाभाविक, सहज और भावनात्मक दिखाना था. हमने ब्लेड कंट्रोल, को-एक्टर के साथ तालमेल और सीन में डूबने पर खूब मेहनत की.”
उन्होंने बताया कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और ‘किल’ में लक्ष्य के ‘अमृत’ और राघव जुयाल के किरदारों ने उन्हें प्रभावित किया. अभिनेता ने बताया, “उनके चाकू चलाने का अंदाज तेज और अकल्पनीय था. साथ ही उनके जज्बात शानदार थे और इन्हें मैं भूला नहीं सका.”
कुंवर ने बताया कि इस सीन की तैयारी के लिए तीन घंटे तक ट्रेनिंग ली और दो मेन सीन्स के लिए करीब पांच घंटे तक मेहनत की. उन्होंने बताया, “हमने असली चाकू के साथ अभ्यास किया, कैमरा एंगल्स और ब्लॉकिंग को बार-बार ठीक किया और धीरे-धीरे सीन में एक्शन को बढ़ाया. सीन को लेकर डायरेक्टर ने भी खूब मेहनत की. उन्होंने हर एक्शन को बारीकी से निर्देशित किया और यह सुनिश्चित किया कि हर हाव-भाव में भावनाएं भी दिखें.”
एक्टर का मानना है कि भले ही माधव का किरदार अन्य की तरह मुश्किल भरा या ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे उसी तरह से निभाने या पर्दे पर पेश करने की कोशिश की. एक्टर ने आगे बताया, “माधव का किरदार उन मुश्किल किरदारों जैसा नहीं है, लेकिन मैंने उसी शांत लेकिन खतरनाक तरीके से पर्दे पर पेश करने की कोशिश की. हमारी कोशिश थी कि यह सीन सहज और दिल से निकलता लगे और हम सफल रहे.”
जी टीवी के शो ‘वसुधा’ में कुंवर विक्रम सोनी ‘माधव’ की भूमिका में हैं, जबकि सुभांशी रघुवंशी ‘दिव्या’ का किरदार निभा रही हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में माधव एक खतरनाक एक्शन सीन में चाकू का इस्तेमाल करते हुए दिव्या को अपहरणकर्ताओं से बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे.
–
एमटी/केआर
You may also like
सोशल मीडिया पर क्यों आमने-सामने आए असदुद्दीन ओवैसी और किरेन रिजिजू
क्या लॉर्ड्स में आग उगलते हुए नजर आएंगे जोफ्रा आर्चर? कोच ब्रेंडन मैकुलम ने दिया बड़ा अपडेट
प्री-डायबिटीज़: अगर डायबिटीज़ का ख़तरा है, तो ये बातें जानना ज़रूरी है
आमेर किले की दीवारों में दबी हैं सदियों पुरानी चीखें? वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराते है
पुलिस थाने में घुसते ही बोला आरोपी, 'मैंने कई लाशें दफनाईं', मगर अब मेरी जान को है खतरा, कबूलनामा देखकर पुलिस को भी आग गया पसीना