नई दिल्ली, 3 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बधाई दी और इसे भारत-घाना के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक बताया.
यह सम्मान पीएम मोदी के वैश्विक नेतृत्व, शांति, सहयोग और विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना में दिया गया है.
जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट में कहा कि यह सम्मान पीएम मोदी के अनुकरणीय नेतृत्व को दर्शाता है. पीएम मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ाई है और विभिन्न देशों के साथ सहयोग को मजबूत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किए जाने पर मेरी हार्दिक बधाई.
उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रधानमंत्री मोदी जी के अनुकरणीय वैश्विक नेतृत्व और राष्ट्रों में सहयोग, शांति और विकास को बढ़ावा देने के उनके अटूट प्रयासों को मान्यता देता है. यह भारत और घाना के बीच दीर्घकालिक और विश्वसनीय साझेदारी के और मजबूत होने का भी प्रतीक है.
बता दें कि पीएम मोदी की घाना यात्रा के दौरान यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो ने उन्हें यह पुरस्कार सौंपा. इस मौके पर दोनों देशों ने व्यापार, शिक्षा और तकनीकी सहयोग पर चर्चा की.
भारत और घाना के बीच लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और यह सम्मान इन रिश्तों को और मजबूत करने का प्रतीक है. यह सम्मान पीएम मोदी को मिलने वाला 24वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. इससे पहले वे रूस, मालदीव, और डोमिनिका जैसे देशों से भी सम्मानित हो चुके हैं.
–
एसएचके/केआर
You may also like
(अपडेट) झारखंड रेल हादसा : साहिबगंज में मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरीं
हिसार : सिंधु नदी केवल जलधारा नहीं, बल्कि ज्ञान और संस्कृति की धारा : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
हिसार :कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ
हिसार : लुवास वैज्ञानिक को वेटरनरी डर्मेटोलॉजी में मिला सम्मान, कुलपति ने दी बधाई
हिसार : भाजपा सरकार को आम जनता की बजाय केवल पूंजीपतियों के हितों की चिंता : प्रभु सिंह