लॉस एंजिल्स, 23 जुलाई . हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल ने साल 2020 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि फिल्म में अपने क्लीन शेव लुक को देखकर वह बेहद नाखुश थे. यहां तक कि उन्होंने दोबारा यह फिल्म भी नहीं देखी.
पेड्रो पास्कल ने अपनी ‘फैंटास्टिक फोर’ की को-एक्टर वैनेसा किर्बी के साथ एक वीडियो सीरीज ‘एग्री टू डिसएग्री’ में हिस्सा लिया, जहां उनसे पूछा गया कि मूंछें ज्यादा पसंद हैं या दाढ़ी? इस दौरान पेड्रो ने बताया कि वह हमेशा दाढ़ी रखना पसंद करते हैं. हालांकि, ‘वंडर वुमन 1984’ में खलनायक मैक्सवेल लॉर्ड का किरदार निभाने के लिए उन्हें क्लीन शेव करवाना पड़ा था. यह फिल्म 25 दिसंबर 2020 को सिनेमाघरों और एचबीओ मैक्स पर एक साथ रिलीज हुई थी.
पेड्रो ने कहा, “मैं दाढ़ी रखता हूं. जब मैं क्लीन शेव करता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं बहुत बुरा दिखता हूं. ‘वंडर वुमन 1984’ में अपनी शक्ल देखकर मैं इतना हैरान था कि मैंने दोबारा वह फिल्म नहीं देखी. मुझे फिल्म बहुत पसंद थी, लेकिन मेरा लुक मुझे बिल्कुल नहीं भाया.”
उन्होंने आगे बताया कि अगर ‘फैंटास्टिक फोर’ के लिए उन्हें क्लीन शेव करने को कहा जाता, तो वह शायद मान जाते, लेकिन इस फिल्म में उनके लुक को लेकर काफी सहयोगात्मक तरीके से काम हुआ.
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म में पेड्रो, रीड रिचर्ड्स मिस्टर फैंटास्टिक की भूमिका में अपनी ट्रेडमार्क मूंछों के साथ नजर आए. हालांकि, यह लुक कॉमिक्स के प्रशंसकों को कुछ खास पसंद नहीं आया, क्योंकि कॉमिक्स में रीड रिचर्ड्स क्लीन शेव रहता है.
‘वंडर वुमन 1984’ के बारे में बता दें, यह साल 2020 में रिलीज हुई एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो डीसी कॉमिक्स के किरदार ‘वंडर वुमन’ पर आधारित है. यह 2017 की फिल्म ‘वंडर वुमन’ का सीक्वल है और डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की नौवीं फिल्म है.
फिल्म का निर्देशन पैटी जेनकिंस ने किया है, जिन्होंने ज्योफ जॉन्स और डेव कैलाहम के साथ मिलकर इसकी कहानी और पटकथा लिखी. फिल्म में गैल गैडोट ने डायना प्रिंस यानी वंडर वुमन का किरदार निभाया है. इसे वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स, डीसी फिल्म्स, एटलस एंटरटेनमेंट और द स्टोन क्वारी के साथ मिलकर बनाया और वार्नर ब्रदर्स ने इसे रिलीज किया.
–
एमटी/एएस
The post पेड्रो पास्कल को पसंद नहीं था ‘वंडर वुमन 1984’ में क्लीन शेव लुक, बोले- दोबारा फिल्म नहीं देखी appeared first on indias news.
You may also like
स्कूटरों की दुनिया के 'असली खिलाड़ी' हैं ये 3 मॉडल, पहले नंबर वाला है किंग, उड़ा देता है धज्जियां
Jagdeep Dhankhar : जगदीप धनखड़ ने फिलहाल सभी नेताओं से बनाई दूरी, जल्द खाली कर सकते हैं उपराष्ट्रपति आवास
क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन की जनरल बोगी हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होती है? जानिए इसके पीछे छिपे रेलवे के खास नियम और तकनीकी कारण ˏ
बलूचिस्तान में महिला और पुरुष की हत्या के वीडियो पर पाकिस्तान में मचा है हंगामा
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होशˏ