सिवान, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सिवान में बड़ा Police एक्शन देखने को मिला है. सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में Wednesday की सुबह एसटीएफ और जिला Police की संयुक्त टीम ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता अयूब खान के घर पर छापेमारी की. इस दौरान Police ने एके-47, कार्बाइन, दोनाली बंदूक और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए.
जानकारी के मुताबिक Police को गुप्त सूचना मिली थी कि अयूब खान और उसके भाई रईस खान के गिरोह के सदस्य किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहे हैं. उसी सूचना के आधार पर देर रात एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तड़के सुबह ग्यासपुर गांव में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई.
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान तीन लोगों, अब्दुल कलाम आजाद, बाबू अली और समीना खातून को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल Police पदाधिकारी (सदर-1) अजय कुमार सिंह ने किया. एसटीएफ, जिला आसूचना इकाई, और सिसवन थाने की टीम ने इस अभियान को सफल बनाया.
छापेमारी के दौरान अयूब खान और उसके कुछ सहयोगी मौके से फरार हो गए. Police ने आसपास के खेतों और बागीचों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल अयूब खान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.
अयूब खान हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में शामिल हुआ था, जबकि उसका भाई रईस खान रघुनाथपुर सीट से टिकट की दावेदारी कर रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, Political रसूख के सहारे इन दोनों भाइयों ने अपने पुराने आपराधिक नेटवर्क को फिर से सक्रिय कर लिया था. Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में हथियार कहां से आए और क्या इसका लिंक किसी बाहरी हथियार तस्करी गिरोह से है.
Police अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा, “यह कार्रवाई सिवान Police और एसटीएफ की एक बड़ी सफलता है. हमने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. इस नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. किसी Political दबाव में आकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.”
उन्होंने आगे बताया कि रईस खान पहले से ही 52 मामलों में आरोपित है और उस पर हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के गंभीर आरोप हैं. Police को शक है कि बरामद हथियार चुनाव से पहले क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के लिए जुटाए गए थे.
–आईएएनस
एमएस/एबीएम
You may also like
आगरा की ये हिंदू लड़की कश्मीर से लौटी` तो हिजाब वाली हो गई और 'गणेश भगवान को सूंड़ वाला देवता' बताने लगी फिर हुआ चौंकाऊ खुलासा..
क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने दुनिया के पहले अरबपति फुटबॉलर... नेटवर्थ सुनकर होथ उड़ जाएंगे, लियोनेल मेसी बहुत पीछे
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18` साल के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
भगवान विष्णु की आरती: गुरुवार को विशेष पूजा का महत्व
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो` भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ