चंडीगढ़, 4 जून . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय चंडीगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी चंडीगढ़ आ रहे हैं और जल्द ही हरियाणा में संगठन का विस्तार होने की उम्मीद है.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर संगठन सृजन की एक मुहिम चल रही है और उस मुहिम के तहत हरियाणा को तीसरे प्रदेश के तौर पर चयनित किया गया है. इसी के चलते राहुल गांधी आज चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ हमारे संगठन महासचिव और हमारे प्रभारी भी मौजूद होंगे.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस के हरियाणा के नेताओं के मन में एक बात रहती थी कि संगठन बनना चाहिए और विस्तार होना चाहिए. मुझे लगता है कि आज होने वाली बैठक में उसके लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हरियाणा के अंदर कांग्रेस संगठन का विस्तार होगा.”
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सीजफायर को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जहां तक डोनाल्ड ट्रंप की बात है, सीजफायर के मुद्दे पर उन्होंने 14 बार बयान दिया है. वह विश्व पटल पर बार-बार इस तरीके का बयान दे रहे हैं, जिसमें 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. जब वह हिंदुस्तान और पाकिस्तान को एक तराजू में तोलने की बात करते हैं. वह कभी कश्मीर की बात करते हैं, जिस पर कोई विवाद नहीं है. मैं उन्हें बता दूं कि कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप ने अपने बयान में एक बार भी आतंकवाद पर नहीं बोला. ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाने की बात की और आईएमएफ की तरफ से एक अरब डॉलर के लोन देने की कार्रवाई की. पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से किस प्रकार का इनाम दिया जा रहा है? पाकिस्तान वह देश है, जिसकी तरफ से आतंकवाद को पोषित किया जाता है और हिंदुस्तान वह देश है, जिसने लगातार आतंकवाद को सहा है और उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है.”
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Aaj Ka Rashifal : मेष से मीन तक जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा सतर्क ?
मॉर्निंग की ताजा खबर, 15 जुलाई: शुभांशु शुक्ला की आज पृथ्वी वापसी, भारत-पाकिस्तान में एक हफ्ते के बीच होती परमाणु जंग! राष्ट्रपति ने खुद को आग लगाने वाली छात्रा से की मुलाकात... पढ़ें अपडेट्स
WI vs AUS: वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट, टीम इंडिया का कलंक धुला
Aaj Ka Panchang: श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर जानें आज के शुभ योग, राहुकाल, चंद्र नक्षत्र और दिनभर के विशेष मुहूर्त
बुरी नजर के संकेत और प्रभावी उपाय: जानें कैसे करें बचाव