New Delhi, 5 अक्टूबर . केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने Sunday को कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में लागू हुए GST सुधार से देश के आम नागरिकों के सपने पूरे हुए हैं.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जोशी ने कहा कि इससे भारतीय परिवारों के लिए इलेक्ट्रॉनिक, व्हीकल और अन्य उत्पादों पर टैक्स कम हो गया है, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर वित्तीय बोझ कम हो गया है.
उन्होंने कहा कि इन सुधारों ने परिवारों को सशक्त बनाया है और इनसे देश भर के घरों में खुशी और आराम आया है.
जोशी ने पोस्ट में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में GST सुधारों ने आम लोगों के सपनों को साकार किया है. घरेलू वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वाहनों पर टैक्स में कमी से मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है, परिवारों को सशक्त बनाया है और उनमें उत्सव का आनंद भर दिया है.”
Union Minister की ओर से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब Government ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं कि GST सुधारों का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे.
उपभोक्ता मामलों का विभाग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी नजर रख रहा है और यह सुनिश्चितत कर रहा है कि GST कटौती का लाभ वास्तविक उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है या नहीं.
जोशी ने हाल ही में चेतावनी देते हुए कहा था कि उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले और कैश-ऑन-डिलीवरी (सीओडी) के लिए अतिरिक्त शुल्क जैसे अनुचित शुल्क वसूलने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रैक्टिस “डार्क पैटर्न” के समान हैं जो खरीदारों का शोषण करती हैं और निष्पक्ष व्यापार सिद्धांतों के खिलाफ हैं.
Union Minister की ओर से यह बयान social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर्स की पोस्ट के जवाब में दिया गया है, जिसमें ई-कॉमर्स प्लेयर फ्लिपकार्ट की ओर से ऑफर हेंडलिंग फीस, पेमेंट हेंडलिंग फीस और प्रोटेक्ट प्रॉमिस जैसी कई फीस बसूलने का जिक्र किया गया था.
–
एबीएस/
You may also like
अमेरिकी मॉडल के दांत की कीमत 17 लाख रुपये, जानें क्यों है इतना महंगा
विशाखापत्तनम स्टेडियम बनेगा खास, मिताली राज और रवि कल्पना के नाम होंगे स्टैंड
Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने दी नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे बिहार में चुनाव की...
French Prime Minister Sebastien Lecornu Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा, एक महीने के अंदर ही छोड़ दी कुर्सी
Delhi Pollution Alert: राजधानी में फिर सक्रिय हुआ DSS मॉडल, लेकिन 2021 के डाटा ने पूर्वानुमानों की सटीकता लगाया प्रश्नचिन्ह