अबू धाबी, 14 अक्टूबर . अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में आखिरी के 2 ओवरों में मोहम्मद नबी का तूफान आया. नबी की विस्फोटक बल्लेबाजी ने जहां बांग्लादेश कैंप में दहशत मचा दी, वहीं अफगानिस्तानी क्रिकेट फैंस को रोमांचित किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे. नबी की मौजूदगी में आखिरी दो ओवर में अफगानिस्तान की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की थी, लेकिन नबी स्कोर 249 से 293 तक पहुंचा देंगे, शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा.
49वें ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर 1 रन बने थे. इसके बाद लगातार दो वाइड फेंक नाहिद राणा इंजरी की वजह से गेंदबाजी से हट गए. मेंहदी हसन मिराज गेंदबाजी के लिए आए. मिराज ने ओवर की तीसरी वैध गेंद फेंकी, इस पर नबी ने छक्का लगा दिया. इसके बाद मिराज ने लगातार 3 वाइड फेंकी. चौथी और पांचवी वैध गेंदों पर नबी ने फिर लगातार छक्के लगाए. आखिरी गेंद पर 1 रन लिया.
49वें ओवर में कुल 25 रन बने. इसमें 5 वाइड बॉल थे.
50वां ओवर हसन महमूद लेकर आए. पहली गेंद पर रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर नबी ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर रन नहीं बना, चौथी गेंद वाइड थी, चौथी वैध गेंद पर छक्का लगा, और पांचवीं-छठी गेंद पर भी 4-4 रन आए. आखिरी ओवर में कुल 19 रन बने.
इस तरह आखिरी दो ओवर में 44 और आखिरी 10 गेंद पर 43 रन बने. इसमें 38 रन नबी के बल्ले से आए.
मोहम्मद नबी 37 गेंद पर 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे.
अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 111 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 95 रन की पारी खेली और रन आउट हुए. वह अपने शतक का मौका चूक गए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 42 रन की पारी खेली.
–
पीएके
You may also like
अफगानिस्तान-पाकिस्तान अस्थायी युद्ध विराम पर सहमत
झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आदतन तस्कर श्यामलाल पर लगा PIT NDPS का शिकंजा, हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भेजा गया
Chirag Paswan's LJP (Ramvilas) Declared 14 Candidates : चिराग पासवान ने घोषित किए अपनी पार्टी के 14 उम्मीदवार, जानिए पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी पर नाचने वाला पाकिस्तान, आज अपनी 'यारी' वाली बीमारी से क्यों जूझने लगा?
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है?` लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका