बीकानेर, 17 अक्टूबर . केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल Friday को बीकानेर पहुंचे. वे आज दिनभर श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में रहेंगे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बिहार के Political माहौल, अंता उपचुनाव और दीपावली के लिए आत्मनिर्भर India अभियान पर विचार साझा किए.
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बिहार में विकास को वोट मिलेंगे. उन्होंने बताया कि Thursday को हम बिहार में थे, जहां जनता ने मन बना लिया है कि वे एक बार फिर एनडीए की Government बनाएंगे. माहौल बहुत सकारात्मक है, विकास और सुशासन पर केंद्रित है. Prime Minister Narendra Modi की नीतियों के कारण बिहार में विकास साफ दिखाई दे रहा है. जनता जनार्दन के उत्साह, समर्थन व विश्वास से यह स्पष्ट है कि सुशासन और विकास को ध्यान में रखते हुए जनता एनडीए की Government चुनेगी.
उन्होंने कहा, “बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ी है और जनता इसे जारी रखना चाहती है.”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ राहुल गांधी की पार्टी है, दूसरी तरफ लालू यादव की पार्टी. सभी जानते हैं कि लालू यादव का शासन कैसा रहा.”
Rajasthan के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर अर्जुनराम मेघवाल ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यह चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का उम्मीदवार जल्द घोषित होगा, जबकि कांग्रेस को अभी तक कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस का विषय तो अलग ही है. नरेश मीणा हैं, प्रमोद भाया जैन हैं, लेकिन हमारा उम्मीदवार जीत दर्ज करेगा. अंता उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है.”
अर्जुनराम मेघवाल ने दीपावली के अवसर पर आत्मनिर्भर India अभियान और ‘लोकल फॉर वोकल’ थीम को बढ़ावा देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली का उत्सव आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के संदेश के साथ मनाया जाएगा. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्थानीय उत्पादों को खरीदकर आत्मनिर्भर India के निर्माण में योगदान दें.
–
एकेएस/एएस
You may also like
India vs Australia Series 2025- रोहित शर्मा को नंबर-1 बनने के लिए महज लगाने हैं 8 छक्के, जानिए पूरी डिटेल्स
Sports News- ODI में इन बल्लेबाजों ने सबसे कम गेंदों में मारे हैं शतक, जानिए पूरी डिटेल्स
भूरे भालुओं की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए स्लोवेनियाई लोगों ने सरकार से किया अनुरोध
Sports News- किंग कोहली ने वनडे में कितने हजार बनाए हैं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास में 5 सबसे बड़ी पारियां, रोहित दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज