बॉस्टन, 14 मई | बहामास में एक भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र की बालकनी से गिरकर मौत हो गई.
मैसाचुसेट्स स्थित श्रूजबरी के मूल निवासी गौरव जयसिंह, बेंटले यूनिवर्सिटी के छात्र थे और सीनियर क्लास ट्रिप पर थे. रॉयल बहामास पुलिस बल ने पहले इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा था कि जयसिंह अपने होटल में अन्य रूममेट्स के साथ थे और अचानक ऊपरी मंजिल की बालकनी से गिर गए थे.
जयसिंह डेल्टा सिग्मा पाई बिरादरी और यूनिवर्सिटी के साउथ एशियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य थे. बेंटले यूनिवर्सिटी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर छात्र की दुखद मौत पर शोक जताया. यूनिवर्सिटी की तरफ से एक्स पर लिखा गया, “पिछले कुछ दिन मुश्किल भरे रहे हैं और हमारा समुदाय गौरव जयसिंह (उम्र 25) की दुखद मौत पर भावनात्मक रूप से आहत है. हमारी संवेदनाएं गौरव के परिवार और दोस्तों के साथ हैं. हम स्नातक दीक्षांत समारोह में गौरव को सम्मानित करने की योजना बना रहे हैं.”
पुलिस ने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, “पैराडाइज आइलैंड पर संयुक्त राज्य अमेरिका के एक पुरुष की मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू की गई. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात 10:00 बजे के आसपास तक पीड़ित अपने होटल के कमरे में अन्य साथियों के साथ थे. फिर वे गलती से ऊपर की बालकनी से गिरे और फिर निचली मंजिल पर उन्हें बेहोश पाया गया. आपातकालीन स्थिति में छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी जांच हुई. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी मौत अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गई थी. घटना की जांच जारी है.”
बेंटले विश्वविद्यालय ने अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी न्यूज़ को दिए बयान में कहा, “हम गौरव के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएँ साझा करते हैं. जबकि स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि गौरव गलती से बालकनी से गिर गया. हम उसके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करते हुए बाद में और जानकारी आपसे साझा करेंगे.”
बयान में आगे कहा गया, “यह हमारे समुदाय के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है. बेंटले प्रभावित लोगों के लिए संसाधन उपलब्ध करा रहा है और जिन लोगों को सहायता की आवश्यकता है, उन्हें विश्वविद्यालय के परामर्श केंद्र से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.”
–
पंकज/केआर
You may also like
पीएम मोदी ने इधर पाकिस्तान के लिए खींची लक्षमण रेखा, उधर राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर रॉकेट
विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए की 'घटिया बात', कांग्रेस पार्षद की मंत्री का मुंह काला करने वाले को 51000 की घोषणा
Optical Illusion Personality Test: पहले दिखा बत्तख या खरगोश? ये तस्वीर खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का गहरा राज, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
SHO के तबादले पर बिलख-बिलखकर रोए लोग, सबने बताया अपने परिवार का सदस्य, संदेशों की आ गई बाढ़
विराट के हाथ में यह गुलाबी डिवाइस क्या है? जो प्रेमानंद महाराज से मिलने लेकर पहुंचे थे कोहली