जम्मू, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने एक लेख के जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत की प्रशंसा की. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रिया सेठी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि एक आरएसएस प्रचारक हमारे Prime Minister के रूप में देश का नेतृत्व कर रहे हैं.
भाजपा नेता प्रिया सेठी ने कहा कि मैंने भी Prime Minister का लेख पढ़ा है और इसमें कई वास्तविक बातें हैं. यह दर्शाता है कि 100 साल पहले आरएसएस की स्थापना कैसे हुई और समय के साथ इसके द्वारा की गई कई पहलों को यह दर्शाता है. राष्ट्र निर्माण के संबंध में, Prime Minister स्वयं एक प्रमुख आरएसएस प्रचारक थे और उन्होंने देश भर में व्यापक यात्रा की थी. आज, हमें गर्व है कि एक आरएसएस प्रचारक हमारे Prime Minister के रूप में देश का नेतृत्व कर रहे हैं. पीएम मोदी ने लेख के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. देश निर्माण में आरएसएस की भूमिका अहम रही है.
जम्मू-कश्मीर में Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया जाएगा. इस पर प्रिया सेठी ने कहा कि Prime Minister स्वयं बहुत विनम्र हैं और अपना जन्मदिन मनाने में विश्वास नहीं रखते. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के रूप में, हम इसे मनाने की तीव्र इच्छा रखते हैं क्योंकि वे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. अगर आप पिछले सत्तर वर्षों पर नजर डालें, तो Prime Minister Narendra Modi जितना व्यापक रूप से प्रिय और सम्मानित कोई नेता नहीं हुआ.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘सड़े हुए आम’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता प्रिया सेठी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को इस बयान पर पुनर्विचार करने की जरूरत है क्योंकि कांग्रेस में सबसे बड़ा ‘सड़ा हुआ’ व्यक्ति राहुल गांधी हैं, जो बार-बार चुनाव हारते हैं और जिनमें विजनरी नेतृत्व की कमी है. किसी भी विषय की उनको सही जानकारी नहीं होती है. पार्टी को चिंतन करने की जरूरत है कि किस व्यक्ति की वजह से कांग्रेस पीछे होती जा रही है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
किसानों को उनके फसलों का सही दाम देने के लिए बनेगा नया एसओपी : शिल्पी
खेलो झारखंड का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, वूशु में ओवरऑल चैंपियन बना रांची
बार-बार चुनाव लड़कर हारना, भाजपा की सेहद के लिए ठीक नहीं : प्रदीप
Karwa Chauth: दो भाइयों की एक पत्नी, शादी के बाद मनाया पहला करवा चौथ; पहले किस पति का देखा चेहरा?
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय` तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर