रियासी, 2 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी भूस्खलन की घटना पर दुख जताया. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके पुत्र के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
रियासी जिले के सब-डिवीजन धरमारी क्षेत्र में Friday को एक दुखद घटना घटी, जिसमें एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
जम्मू-कश्मीर के एलजी ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके हादसे पर दुख जाहिर किया गया. पोस्ट में लिखा, “रियासी के धर्मारी में हुए भूस्खलन की घटना से अत्यंत दुःख हुआ है, जिसमें हमने एक उत्कृष्ट अधिकारी, जेकेएएस 2011, एसडीएम रामनगर, राजिंदर सिंह और उनके पुत्र को खो दिया है. यह त्रासदी हृदय विदारक है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.”
रामनगर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बोलेरो गाड़ी से धरमाड़ी से अपने गांव पट्टियां लौट रहे थे. सलुख इखतर नाला क्षेत्र में अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे भारी मलबा उनके वाहन पर गिर गया.
एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, एक चचेरी बहन और चचेरे भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय निवासियों और पुलिस की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि दुर्घटना का कारण भूस्खलन था और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
–
एससीएच/एएस
The post जम्मू-कश्मीर : भूस्खलन में एसडीएम की बेटे समेत मौत, एलजी ने व्यक्त की शोक संवेदना appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips: डायबिटीज होने पर महिलाओं में दिखने लगते हैं ये लक्षण, जान ले आप भी
पति के मरने के बाद बहुतˈ खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह
Video: युवक ने ऐप से बुक की बाइक, ड्राइवर के आते ही उसने कर दी ऐसी रिक्वेस्ट! बाइक वाला भी रह गया हैरान
झारखंड के साहिबगंज में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग लापता
सलैया गांव में पहुंचा मगरमच्छ, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा