New Delhi, 26 जुलाई . देश में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कारगिल विजय दिवस पर कहा कि इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पूरी दुनिया ने देखा कि भारत कितना करारा जवाब देता है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. हमारे लाखों सैनिक जो बॉर्डर पर तैनात हैं और तिरंगा की रक्षा कर रहे हैं, उन्हें आज देश सैल्यूट कर रहा है. देश बलिदानी वीरों को सैल्यूट कर रहा है.
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने दिखा दिया कि उसमें कितनी ताकत है. चाहे पहलगाम हो या पुलवामा अटैक, भारत ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बार दुनिया ने भी देखा कि भारत कितनी ताकत से जवाब देता है. कोई सोच भी नहीं सकता, कल्पना भी नहीं कर सकता कि सिर्फ 23 मिनट में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों की धज्जियां उड़ा दी.
संजय सेठ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में संदेश दिया है कि अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थमा नहीं है. अगर पाकिस्तान फिर ऐसा घिनौना कृत्य करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. यह नया भारत है, आत्मनिर्भर भारत है, यह पीएम मोदी का भारत है.
–
डीकेपी/एबीएम
The post ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दुनिया ने देखा, भारत की ताकत : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ appeared first on indias news.
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
चित्तौड़गढ़ से कालिंजर तक, देश के अदभुत किलों का जिक्र कर बोले पीएम मोदी- 'ये ईंट-पत्थर नहीं, हमारी विरासत'
यॉर्कर किंग बुमराह के पास हैं करोड़ों की गाड़ियां, कलेक्शन देख आप हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करना सराहनीय, भारत के गौरवमयी इतिहास से जुड़ेंगे बच्चे: राजीव रंजन
बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का ऐलान ऐतिहासिक: संजय झा