Next Story
Newszop

ट्रेड करना भारत की जरूरत, इसमें किसी भी समस्या के खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए : प्रियंका चतुर्वेदी

Send Push

New Delhi, 5 अगस्त . शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने Tuesday को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बड़े देश अब दुनिया नहीं चलाते, बल्कि इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “एस. जयशंकर ने जो कहा, उसमें सत्यता है. बहुत सारे ऐसे देश हैं, जिसमें लोग टैरिफ के आधार पर चुनाव जीतकर आए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो टैरिफ लगा रहे हैं, वो ग्लोबल ट्रेड को डिस्टर्ब करता है. डब्ल्यूटीओ के हिसाब से ग्लोबल ट्रेड चल रहा है. लेकिन जब कोई देश अपने आपको ज्यादा बड़ा समझने लगे और अड़ंगा डालने लगे, तो बताना जरूरी हो जाता है. हम एक विकासशील देश हैं. ट्रेड करना हमारे देश की जरूरत है. ऐसे में अगर किसी तरह की परेशानी आती है, तो उसपर आवाज उठाना चाहिए.”

रूस से तेल खरीदने वाले ट्रंप के हालिया बयान पर भी शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ट्रंप ने जो बयान दिया कि भारत रूस से जो तेल खरीद रहा है, उसकी वजह से यूक्रेन का युद्ध नहीं रुक रहा है और लोगों की जान जा रही है, इसका जवाब देना जरूरी था. टैरिफ लागू करने के लिए झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है, जो बहुत ही गलत है. तेल दामों को बैलेंस करने के लिए यूएस और यूरोपीय संघ ने भी भारत को प्रेरित किया था कि ट्रेड मार्केट से तेल खरीदते रहें.

उन्होंने आगे कहा, “जिस तरीके से कहा जा रहा है कि सिर्फ भारत तेल खरीद रहा है, जबकि चाइना भी खरीद रहा है; यूरोपीय संघ खुद तेल खरीद रहा है. ट्रंप जो आरोप लगा रहे हैं, उसमें सत्यता नहीं है.”

विपक्ष के संसद में एसआईआर पर चर्चा की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “संसद में एसआईआर पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती है? जब एक साजिश के तौर पर जनता के वोट पर प्रहार हो रहा हो. जब वे लोग खुद नहीं जीत पा रहे हैं, तो चुनाव आयोग का सहारा ले रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है. महाराष्ट्र में यह शुरू हुआ, अब बिहार में लागू कर रहे हैं. तमिलनाडु में 6.5 लाख वोटर्स जोड़ दिए गए हैं. अब पश्चिम बंगाल में यह शुरू होगा.”

एससीएच/एएस

The post ट्रेड करना भारत की जरूरत, इसमें किसी भी समस्या के खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए : प्रियंका चतुर्वेदी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now