नई दिल्ली, 28 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इंटेलिजेंस चूक वाले बयान पर पार्टी के सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं भी मानता हूं कि पहलगाम में बड़ी चूक हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने वहां इंतजाम क्यों नहीं किए.
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने से बात करते हुए कहा, “पहलगाम हमला इंटेलिजेंस की चूक है, लेकिन जिस जगह को आतंकियों ने निशाना बनाया है, वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. सरकार और प्रशासन को मालूम था कि पहलगाम में हमले वाली जगह पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए, जो अफसोसजनक बात है. मैं भी मानता हूं कि पहलगाम में बड़ी चूक हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने वहां किस तरीके के इंतजाम किए थे, यह महत्वपूर्ण बात है. घायल और मृतकों तक मदद पहुंचने के लिए काफी समय लग गया, जो हैरानी की बात है.”
तारिक अनवर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ‘बातचीत से मामला हल’ होने वाले बयान पर कहा, “डिप्लोमेसी अपनी जगह चलती रहती है, कभी नाराजगी होती है तो कभी संवाद होता है, तो कभी लोग साथ में टेबल पर बैठते हैं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अभी हमारे लिए टेबल पर बैठकर कूटनीति करने का समय नहीं है. मेरी निजी राय यह है कि इस समय हमें पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए. अगर यह हमला पाकिस्तान की शरारत थी, तो हमें उसे सबक सिखाना चाहिए.”
संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “मेरी राय है कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, क्योंकि जिस तरीके से मासूमों की जान गई है, उसके बावजूद सरकार का रवैया उदासीन है. प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर जाने के बजाए बिहार जाने को प्राथमिकता दी. उन्हें (प्रधानमंत्री) बिहार का चुनाव नजर आया, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई. मगर उनके लिए यह प्राथमिकता नहीं थी. मैं मांग करता हूं कि संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि कहां चूक हुई है. साथ ही यह भी बताना चाहिए कि सरकार देश में सुरक्षा-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए क्या कर रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी ने ऑल पार्टी मीटिंग में अपनी बात रखी और मुझे लगता है कि सरकार इस मामले को नजरअंदाज करने का काम कर रही है, जो दुखद बात है. पूरा देश और दुनिया जानना चाहती है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार क्या कर रही है.”
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Char Dham Yatra 2025: तीर्थयात्रा आसान हुई! श्रद्धालुओं के लिए अब मुफ्त WiFi और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध
vivo Launches iQOO Buds 1i with Up to 50-Hour Battery Life, Mega Bass, and Google Fast Pair
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; 〥
पहलगाम में मारे गए नेपाल के सुदीप की माँ बोलीं- जीने की हिम्मत नहीं, मेरे भीतर कुछ भी ज़िंदा नहीं बचा है
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' 〥