उदयपुर, 8 नवंबर . झीलों की नगरी उदयपुर में सर्दी ने इस बार नवंबर की शुरुआत में ही जोरदार दस्तक दे दी है. शहर का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. दिन में धूप खिलने के बावजूद हवाओं में ठंडक रही और शाम ढलते ही गलन बढ़ गई.
Friday को शहर का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अचानक गिरे तापमान ने लोगों को हल्के गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है.
सुबह की ठिठुरन और बढ़ी चाय-सूप की मांग
बढ़ती ठंड के कारण सुबह सड़कों पर सन्नाटा छा गया. शहर के कोने-कोने में चाय और सूप की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी. दुपहिया वाहन चालकों और स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को सुबह की ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी का असर Rajasthan तक
मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट का मुख्य कारण पश्चिमी हिमालय में हुई ताजा बर्फबारी है, जिसका असर अब Rajasthan तक दिखाई दे रहा है. उत्तरी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं ने रात का तापमान तेजी से नीचे गिरा दिया है.
अगले सप्ताह और बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र, jaipur के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों तक तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. हालांकि दिन का तापमान थोड़ा स्थिर रह सकता है, लेकिन रातें और ज्यादा ठंडी होने की संभावना है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में पारा और नीचे जाने का अनुमान है.
You may also like

दिल्ली में नौकरी करने वाले इंजीनियर की हत्या, कार गायब, बागपत हाइवे पर डेडबॉडी मिलने से सनसनी

'अगर वे ऐसा करते हैं...' पाकिस्तान ने किया परमाणु परीक्षण तो क्या करेगा भारत, राजनाथ सिंह ने दे दिया जवाब

फिलीपींस में एक साल की राष्ट्रीय आपदा घोषित, सुपर टाइफून फंग-वोंग को लेकर सरकार अलर्ट

Ranji Trophy 2025-26: मेघालय के आकाश कुमार ने रचा इतिहास, प्रथम श्रेणी इतिहास में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

मीरा रोड के फॉरेस्ट रूफटॉप होटल में चल रहा था हुक्का पार्लर, पुलिस के पहुंचने पर मचा हड़कंप





