न्यू जर्सी, 14 जुलाई . कोल पाल्मर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेल्सी ने Monday को पेरिस सेंट-जर्मेन पर 3-0 की शानदार जीत के साथ फीफा क्लब विश्व कप अपने नाम किया.
मेटलाइफ स्टेडियम में हुए इस धमाकेदार फाइनल में, पाल्मर ने शुरुआती हाफ में आठ मिनट के अंतराल में दो गोल किए.
मुकाबले के 22वें मिनट मॉलो गुस्टो की मदद से पाल्मर ने पहला गोल दागा. इसके बाद 30वें मिनट पाल्मर ने एक बार फिर गोल करते हुए टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. जोआओ पेड्रो ने मुकाबले के 43वें मिनट गोल दागते हुए टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया.
जोआओ पेड्रो के इस गोल ने चेल्सी की जीत को लगभग पक्का कर दिया था. पीएसजी की टीम इस पूरे मुकाबले में कोई गोल नहीं दाग सकी. चेल्सी 17 गोल के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रही.
यह मुकाबला करीब 81 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे. फाइनल में पहली बार हाफ-टाइम शो का आयोजन किया गया, जिसने मुकाबले को सुपर बाउल जैसा अनुभव दिया.
ट्रंप ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी. क्लब को इस जीत के साथ करीब 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि भी मिली.
चेल्सी ने दूसरी बार क्लब ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले उसने साल 2021 में खिताब जीता था.
पीएसजी की टीम इस खिताब को जीत नहीं सकी, लेकिन चैंपियंस लीग और फ्रेंच लीग कप डबल जीतना, उसके सीजन की बड़ी उपलब्धि रही है.
चेल्सी के युवा खिलाड़ी कोल पाल्मर को गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी को दिया जाता है. इस टूर्नामेंट में पाल्मर ने तीन गोल के साथ दो असिस्ट भी किए.
वहीं, चेल्सी के गोलकीपर रॉबर्ट सांचेज को गोल्डन ग्लव पुरस्कार मिला. पीएसजी फॉरवर्ड डेसिरे डूए को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया.
–
आरएसजी/
The post चेल्सी ने पीएसजी को हराकर फीफा क्लब विश्व कप जीता first appeared on indias news.
You may also like
धूम मचाने आ रहा होंडा शाइन का इलेक्ट्रिक अवतार, बिगाड़ देगा स्प्लेंडर का सेल्स फिगर
मुंबई: विधान भवन की सीढ़ियों पर सत्ताधारी दल, छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में लगाए नारे
हेले मैथ्यूज ने चौथी बार जीता 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर, डॉक्टर भी हुए हैरानˈ
Vivo X90 Pro 5G vs X200 5G: 5 बड़े बदलाव जो आपके फैसले को बदल सकते हैं!