Next Story
Newszop

गुजरात दौरे पर उमर अब्दुल्ला ने की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा डैम की सराहना, बोले- यह नए भारत की पहचान है

Send Push

गांधीनगर, 31 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने Thursday को गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा डैम का दौरा किया. उमर अब्दुल्ला ने इस दौरान न सिर्फ सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी, बल्कि नर्मदा परियोजना की सराहना भी की.

Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखकर कहा, “मैंने सोचा नहीं था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी. इसे देखकर ही समझा जा सकता है कि यह किस सोच और भाव से बनाई गई है. सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें हम ‘आयरन मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जानते हैं, उनके लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है. यह ‘नए भारत’ की एक बड़ी पहचान है.”

उन्होंने इसके बाद नर्मदा डेम परियोजना को भी सराहा और कहा, “यह गुजरात की जीवनरेखा है. सोचिए, इस डैम के जरिए कच्छ जैसे इलाकों में पानी पहुंचाया जा रहा है, जहां कभी सूखा और रेत के अलावा कुछ नहीं था. अब वहां खेती हो रही है. लोगों की जिंदगी बदल रही है.”

Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की स्थितियों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे लिए दुर्भाग्य की बात रही है कि जम्मू-कश्मीर में हम ऐसे प्रोजेक्ट्स की कल्पना भी नहीं कर सके. हमें कभी पानी रोकने की इजाजत नहीं दी गई. अब जब सिंधु जल संधि को रोका गया है तो उम्मीद है कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर में भी ऐसे प्रोजेक्ट्स होंगे, जिससे न तो बिजली की कमी होगी और न ही पीने के पानी की.”

इससे पहले, उमर अब्दुल्ला Ahmedabad में साबरमती रिवरफ्रंट पर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए थे. उन्होंने अटल ब्रिज का भी दौरा किया था. जम्मू कश्मीर के Chief Minister ने इन दोनों जगहों की प्रशंसा की. इसके बाद, गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा, “उमर अब्दुल्ला, साबरमती रिवरफ्रंट और अटल फुटब्रिज पर आपके अनुभव के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा.”

भूपेंद्र पटेल ने जवाब में लिखा, “ये प्रतिष्ठित सार्वजनिक स्थल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को दर्शाते हैं, जिनके समावेशी, टिकाऊ और जन-केंद्रित शहरी विकास पर दृढ़ संकल्प ने न सिर्फ गुजरात, बल्कि पूरे देश के शहरों को नया रूप दिया है. प्रगति को सुगमता और सौंदर्य उत्कृष्टता के साथ जोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता गुजरात की यात्रा का मार्गदर्शन करती रही है. पुनर्जीवित रिवरफ्रंट से लेकर स्मार्ट बुनियादी ढांचे तक, गुजरात ऐसे तरीकों से विकसित हो रहा है जो वास्तव में इसके लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं.”

डीसीएच/

The post गुजरात दौरे पर उमर अब्दुल्ला ने की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा डैम की सराहना, बोले- यह नए भारत की पहचान है appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now