अगली ख़बर
Newszop

KBC 17: हॉट सीट पर मयंक की शरारत, अमिताभ बच्चन भी रहे हैरान — सोशल मीडिया पर उठी 'संस्कार भी सिखाओ' की आवाज

Send Push

Mumbai , 12 अक्टूबर. टीवी के पॉपुलर क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) सीजन 17 के हालिया एपिसोड में एक स्कूलछात्र की हरकतें चर्चा का विषय बन गईं. शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ Gujarat के छठी कक्षा के छात्र मयंक के व्यवहार ने दर्शकों को हैरान कर दिया और वीडियो social media पर वायरल हो गया.

हॉट सीट पर आया उत्साही छात्र
एपिसोड में मयंक बेहद उत्साहित दिखे और हॉट सीट तक पहुँचने पर उनकी ऊर्जा साफ़ दिखी. शुरुआत में उनका जोश सकारात्मक लगा, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, उनके बोलने के अंदाज़ से यह स्पष्ट हुआ कि वे अमिताभ बच्चन की प्रस्तुति और सम्मान को पूरी तरह समझ नहीं पा रहे थे.

बदमिज़ाजी पर बिग बी की प्रतिक्रिया
जब अमिताभ ने मयंक से पूछा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं, तो मयंक ने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं. लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं. आप मुझे गेम के नियम बताने मत बैठ जाना, क्योंकि मुझे के सारे रूल्स के बारे में पता है.” अमिताभ बच्चन ने इस पर मुस्कुराते हुए आगे खेल जारी रखा, लेकिन मयंक के ओवर-कन्फिडेंस ने उन्हें आगे चलकर परेशानी में डाल दिया — वे पाँचवें प्रश्न पर आउट हो गए.

social media पर मिली मिली प्रतिक्रियाएँ
वीडियो वायरल होने के बाद दर्शकों ने मयंक के व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रियाएँ दीं. कई यूज़र्स ने कहा कि बच्चों को पढ़ाना-दिखाना तो ज़रूरी है, पर “संस्कार” भी सिखाने चाहिए. एक दर्शक ने लिखा कि अगर अमिताभ की जगह कोई और होता तो इतनी बदतमीजी सहन नहीं की जाती.

KBC का कायम रहा गुंजाइश और शख्सियत का असर
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कई बार यह देखा गया है कि प्रतिभागियों का व्यवहार और प्रतिक्रियाएँ भी शो के अहम हिस्से बन जाती हैं. इस बार मयंक की हरकत ने एक बार फिर दर्शकों के बीच यह बहस छेड़ दी है कि मंच पर विनम्रता और सम्मान भी उतने ही जरूरी हैं जितना आत्मविश्वास और ज्ञान.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें