पटना, 25 मई . बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती मनाई गई. इस समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई नेता उपस्थित रहे. इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला.
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, लेकिन उनकी तीक्ष्ण बुद्धि को देखकर गांव वालों ने कह दिया था कि यह लड़की काफी आगे बढ़ेगी.
उन्होंने आगे कहा कि बहुत कम उम्र में ही अहिल्याबाई के पति का निधन हुआ और जब महारानी बनीं तो उन्होंने जीवन के परिचय देने की शुरुआत की. साधारण घर की महिला भी सत्ता चलाने में माहिर हो सकती है, यह उनकी जीवनी से समझा जा सकता है. उनकी जीवनी से काफी कुछ सीखा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि महारानी के जीवन को अगर देखा जाए तो यह साफ पता चलता है कि उस समय भी महिलाएं सशक्त थीं. भाजपा अध्यक्ष जायसवाल ने कहा, “महारानी के किए गए कार्यों की गाथा पुरुषों को भी सुननी चाहिए. आज महारानी अहिल्याबाई की जीवनी को समझने की जरूरत है. उनके कार्य एवं विचार आज भी प्रासंगिक हैं. नागरिकों की सुविधाओं के लिए सड़क मार्ग बनाना, कुएं एवं जलाशय खुदवाना, महिलाओं की शिक्षा की बात करना, मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं धर्मशाला आदि का निर्माण करना अहिल्याबाई के ऐसे कार्य हैं, जो उन्हें कुशल प्रशासक की श्रेणी में खड़ा करते हैं. महारानी ने जिस तरह से धर्मार्थ के कार्य किए, वह आज भी एक अप्रतिम उदाहरण है.”
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अहिल्याबाई की जीवनी को आत्मसात करें, जिससे गर्व की अनुभूति होगी.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए अर्थव्यवस्था के मामले में भारत के चौथे स्थान पर पहुंचने पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वभर में अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर आया था, यह बहुत बड़ा जादू था. एक तरफ कांग्रेस ने देश की आर्थिक स्थिति को बदतर बनाकर रखा था. यह देश कभी उम्मीद नहीं करता था कि हम अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में चौथे नंबर पर आ सकते हैं. लेकिन, आज भारत चौथे नंबर पर पहुंचा है तो यह एक जादू ही है.”
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
प्रधानमंत्री के मन की बात में तेलुगू भाषाई राज्यों का जिक्र
एनआईए अधिकारियों ने सऊदी हैंडलर्स से मिलने वाले फंड पर भी लगाई रोक
2047 में हम सभी के प्रयासों से विकसित भारत बनेगा : ओम बिरला
धर्मतल्ला बस स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
ज़ेलेंस्की बोले- अमेरिका और बाक़ी देशों की चुप्पी से पुतिन को मिलता है बढ़ावा