New Delhi, 11 अक्टूबर . Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) की ओर से Saturday को कहा गया कि पूर्वोत्तर India की परिधि नहीं, नहीं बल्कि देश की ग्रोथ स्टोरी का धड़कता दिल है.
Prime Minister ने आगे कहा कि नए हवाई अड्डों से लेकर सशक्त स्वयं सहायता समूहों तक और कनेक्टिविटी से लेकर क्रिएटिविटी तक, अरुणाचल प्रदेश विकसित India की भावना को दर्शाता है.
पीएमओ ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लिखा गया एक आर्टिकल साझा किया. Union Minister सिंधिया के इस पोस्ट में उन्होंने देश की ग्रोथ स्टोरी में अरुणाचल प्रदेश के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया.
पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट किया, “नए हवाई अड्डों से लेकर सशक्त स्वयं सहायता समूहों तक, कनेक्टिविटी से लेकर क्रिएटीविटी तक, अरुणाचल प्रदेश विकसित India की भावना को दर्शाता है. Union Minister सिंधिया का यह आर्टिकल अवश्य पढ़ें.”
Union Minister सिंधिया अपने आर्टिकल को एक्स पर शेयर कर लिखते हैं कि हमारी ‘अष्टलक्ष्मी’ अब कोई दूर की सीमा नहीं, बल्कि India की प्रगति का एक जीवंत केंद्र है.
उन्होंंने बताया कि उनके लिखे आर्टिकल में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी की अपनी विस्मयकारी यात्रा का जिक्र किया है. उनके लिए यह यात्रा खास रही क्योंकि उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के साथ उसके तेजी से बदलते रूप को देखा.
Union Minister सिंधिया ने राज्य की बदलती तस्वीर का श्रेय पीएम मोदी को दिया.
अपने आर्टिकल में वे लिखते हैं कि जब भी मैं पूर्वोत्तर में कदम रखता हूं, मुझे नई ऊर्जा का एहसास होता है”.
उन्होंने लिखा, “कई लोग इसे India की परिधि कहते हैं, लेकिन यह तो वह दिल है, जो अनेक रंगों, ध्वनियों और बनावटों में धड़कता है. मोतियों की एक माला, जो अनगिनत समुदायों, संस्कृतियों और जीवन-शैली से जुड़ी है और प्रकृति की शाश्वत लय में सहजता से गुंथी हुई है. कोई आश्चर्य नहीं कि हमारे Prime Minister इसे अष्टलक्ष्मी कहते हैं.”
जीरो घाटी विश्व प्रसिद्ध जीरो म्यूजिक फेस्टिवल के लिए प्रसिद्ध है. इसे दुनिया के शीर्ष संगीत समारोहों में गिना जाता है.
Union Minister ने लिखा, “स्थानीय कारीगरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और डिजिटल इंडिया तथा जनधन-आधार-मोबाइल की त्रिमूर्ति की बदौलत, कैशलेस पेमेंट आसान हो गया.”
–
एसकेटी/
You may also like
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन