मोतिहारी, 28 अगस्त . राजद नेता तेजस्वी यादव और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र बचाने के लिए है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने से बातचीत के दौरान कहा कि यह सिर्फ चुनाव की बात नहीं है. अगर वोट ही नहीं होगा, तो क्या लोकतंत्र बचेगा? चुनाव लोकतंत्र का ही एक हिस्सा है. वोट भी चुनाव का ही एक हिस्सा है. अगर वोट ही नहीं होगा, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. इसलिए यह यात्रा लोकतंत्र बचाने के लिए है.
पवन खेड़ा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. भाजपा-एनडीए को लेकर लोगों में चिंता और गुस्सा है. अगर कोई उनकी पहचान चुराने की कोशिश करेगा, तो लोग उसे कैसे माफ करेंगे? हमारी वोटर अधिकार यात्रा के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है.
वहीं, राजद के सांसद संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव प्रतिदिन बेरोजगारी, गरीबी, पलायन और महंगाई की बातें कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी बात की. इस वजह से भाजपा में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों को सड़क, बिजली और स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था चाहिए. इसके लिए जनता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करती है और अच्छी सरकार बनाती है. ऐसे में भाजपा उनके मताधिकार को खत्म करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनता के मत के अधिकार को बचाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता में आक्रोश है. जनता भाजपा का बहिष्कार कर रही है. वोटर अधिकार यात्रा का अप्रत्याशित परिणाम मिल रहा है. यह जन आशीर्वाद यात्रा में बदल चुकी है. लोग संविधान, लोकतंत्र और अपने मताधिकार की रक्षा के लिए राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
पाकिस्तानी कप्तान के चेहरे के बदले हाव-भाव, जब रिपोर्टर ने अफगानिस्तान को बता दिया एशिया की दूसरी बेस्ट टीम
मेष राशि वाले ध्यान दें! 29 अगस्त को मिलेगा बड़ा मौका!
सिरसा: नशा तस्करों पर बड़ी चोट, एक करोड़ रुपये का चूरापोस्त पकड़ा, दो गिरफ्तार
सरकार को अपने नजर आते हैं बंग्लादेशी : चंपाई
हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार