Mumbai , 10 नवंबर . हिंदी सिनेमा के जाने-माने Actor प्रेम चोपड़ा की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें Mumbai के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि लीलावती अस्पताल में प्रेम चोपड़ा का इलाज डॉ. नितिन गोखले और जलील पार्कर की निगरानी में चल रहा है.
92 साल के प्रेम चोपड़ा के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा अगले दो से तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे.
बता दें कि कुछ साल पहले भी प्रेम चोपड़ा के निधन की झूठी अफवाह social media पर फैली थी. उस समय खुद Actor ने एक इंटरव्यू में सामने आकर कहा था कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा था, ”लोग बिना वजह ऐसी गलत बातें फैलाते हैं, जिससे परिवार और दोस्तों को बेवजह चिंता होने लगती है.” Actor ने तब इस तरह की अफवाहों पर अंकुश लगाने की अपील भी की थी.
इससे पहले प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. दोनों को उसी समय भी Mumbai के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर जलील पार्कर की देखरेख में उनका इलाज हुआ था. इलाज के बाद वे दोनों पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए थे. उस वक्त भी उनके प्रशंसकों ने social media पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
अब फिर से लीलावती अस्पताल में उनकी भर्ती की खबर सामने आई है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है.
प्रेम चोपड़ा ने अपने लंबे करियर में Bollywood की सैकड़ों फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. उनके डायलॉग्स, उनका अंदाज और उनकी दमदार उपस्थिति आज भी दर्शकों को याद हैं.
‘बॉबी’ फिल्म का उनका मशहूर डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’ आज भी दर्शकों की जुबान पर है. उन्होंने अपने करियर में लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले कलाकारों में गिने जाते हैं. 2023 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
–
पीके/डीकेपी
You may also like

(लीड) दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताई संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

अफ्रीका का अनोखा कानून: पुरुषों के लिए अनिवार्य है दो शादी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा कार पार्किंग वीडियो

Bigg Boss 19: घर में बढ़ी तनाव और इमोशनल ड्रामा




