Lucknow, 10 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने Friday को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने विधान परिषद के आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और साफ किया कि पार्टी सभी 11 सीटों पर एमएलसी चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी ने एक कनेक्ट सेंटर गठित किया है, जिसमें मनीष हिंदवी सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. उन्होंने वाराणसी में हो रहे दो विधान परिषद चुनावों, स्नातक और शिक्षक, के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार अरविंद सिंह पटेल का समर्थन करने का ऐलान किया. पटेल को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदस्यता लेने के बाद कोऑर्डिनेटर के रूप में जोड़ा जाएगा, जो कांग्रेस को मजबूत बनाएगा.
अजय राय ने कहा, “ये स्नातक और शिक्षक चुनाव इसलिए बनाए गए थे ताकि शिक्षकों और अध्यापकों की समस्याओं की आवाज विधान परिषद में उठ सके. पढ़े-लिखे ग्रेजुएट समाज, कर्मचारियों, डॉक्टरों और वकीलों के मुद्दे उठाने के लिए जीतने वाला उम्मीदवार उनकी बात रखेगा. लेकिन भाजपा ने रणनीति के तहत इन पर कब्जा कर लिया ताकि कोई मुद्दा न उठ सके.”
अजय राय ने हालिया वाराणसी घटना का जिक्र किया, जहां वकीलों की Police ने पिटाई की थी. उन्होंने कहा, “वहां का विधान परिषद सदस्य डर के मारे नहीं पहुंचा, लेकिन कांग्रेस ने Prime Minister को पत्र लिखा. इसके बाद वकीलों और Police के बीच बातचीत हुई. आज सबकी जुबान बंद कर दी गई है.”
राय ने घोषणा की कि 11 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनावों में कांग्रेस सभी पर लड़ेगी. उन्होंने गोरखपुर का उदाहरण देते हुए कहा, “Chief Minister के क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर नहीं है. कफ सिरप बेचकर बच्चों की हत्या हो रही है, सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है.”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, “मायावती ने भाजपा के सहयोग से कांशीराम जी की 19वीं पुण्यतिथि मनाई, Governmentी संसाधनों का दुरुपयोग किया. भाजपा को कांशीराम जी की जरूरत पड़ गई, इसलिए सहयोग किया. बिहार और पूरे देश का दलित समाज राहुल गांधी के साथ खड़ा है.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो
वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता` रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को` 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान