मुंबई, 2 जुलाई . यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ‘वॉर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर को फिल्म प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे से दूर रखने का फैसला किया है.
इस फैसले के पीछे की वजह पर मेकर्स का कहना है कि फिल्म में दोनों स्टार्स एक-दूसरे से जबरदस्त लड़ाई करते हैं. अगर दोनों प्रमोशन में साथ दिखेंगे, तो लोगों को उनकी दुश्मनी उतनी असली नहीं लगेगी. दर्शकों को पूरी तरह से दुश्मनी और टक्कर का अनुभव देने के लिए यह फैसला लिया गया.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने इस बारे में कहा, ”ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग करेंगे. दोनों किसी भी प्रमोशनल वीडियो में एक साथ नहीं दिखेंगे, और न ही फिल्म रिलीज से पहले एक साथ कहीं भी नजर आएंगे. फिल्म में दोनों स्टार्स का आमना-सामना भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा. फिल्म में जब दोनों टकराएंगे, तो बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और खूनी जंग देखने का मजा अलग ही होगा. इसलिए प्रमोशन में दोनों को दूर रखा जा रहा है, ताकि फिल्म का रोमांच और उनकी टक्कर का असर लोगों के मन में बना रहे.”
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘एक था टाइगर’, ‘वॉर’, और ‘पठान’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं. ‘वॉर’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके सीक्वल यानी ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी करेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.
सूत्रों की मानें तो वाईआरएफ का मानना है कि दर्शकों को सबसे पहले ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की दुश्मनी फिल्म में देखने को मिले, उसके बाद ही दोनों प्रमोशन में साथ नजर आएं. अगर दोनों पहले साथ में दिखेंगे, तो फिल्म में दिखाई जाने वाली दुश्मनी का असर कम हो जाएगा. लोगों को फिल्म का सबसे बेहतरीन अनुभव देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है.
‘वॉर 2’ 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
The post ‘वॉर 2’ के रिलीज होने तक ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर रहेंगे दूर, मेकर्स ने लिया फैसला first appeared on indias news.
You may also like
03 जुलाई से 12 जुलाई तक इन राशियों के लिए शुभ समय है …
Jurassic World Rebirth ने चीन में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे घाना, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ भव्य स्वागत
IND vs ENG 2nd Test: बेन स्टोक्स ने 87 रन पर किया जायसवाल का शिकार, टी तक भारत 3 विकेट पर 182 रन
03 जुलाई को अचानक खुल जाएगी इन राशियो की बंद किस्मत