बीजिंग, 30 अगस्त . राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी 16वीं चीन यात्रा से पहले बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राष्ट्रपति भवन में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) से इंटरव्यू किया.
इस मौके पर लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस चीन के साथ सभी मौसमों के अनुरूप व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर बड़ा ध्यान देता है. हमारे दोनों देशों के बीच कोई समस्या या मतभेद नहीं है. सभी मुद्दों और सभी क्षेत्रों में बेलारूस चीन से सीख रहा है. चीन के बिना किसी भी वैश्विक समस्या का निपटारा नहीं हो सकता.
बेलारूस जुलाई 2024 में औपचारिक रूप से शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सदस्य बना. लुकाशेंको ने कहा कि एससीओ में शामिल होना बेलारूस का संजीदा और सुविचारित निर्णय है, क्योंकि विश्व राजनीति में एससीओ की भूमिका लगातार बढ़ रही है. वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने का सबसे अच्छा उपाय एकता है.
यूक्रेन संकट की चर्चा में लुकाशेंको ने कहा कि वर्तमान प्राथमिकता युद्धविराम है. सुरक्षा अविभाज्य है. यूरोपीय देशों को इसे एक साझा लक्ष्य के रूप में बनाए रखना चाहिए. सभी यूरोपीय देशों को इस सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भूमिका निभानी होगी. अब एक नए समझौते पर पहुंचना होगा और भविष्य में स्थिति, यूरोप यहां तक कि और व्यापक क्षेत्रों में सभी देशों के राजनीतिक निर्णय पर निर्भर होगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
शक्ति: शोलय के बाद का एक अनोखा सफर
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा