त्रिची (तमिलनाडु), 27 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे के दौरान Sunday को त्रिची शहर में जबरदस्त उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पहले लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. पूरा शहर एक उत्सव स्थल में तब्दील हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कॉरपोरेशन ऑफिस रोड, टीवीएस टोलगेट और सुब्बरामपुरम मार्ग से होकर गुजरेगा. इन रास्तों को भाजपा और उसके गठबंधन दलों के झंडों, पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था. ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक संगीत की धुनों ने त्रिची की सड़कों को जश्न के रंग में रंग दिया. आम जनता, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, सभी प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी दोपहर 12 बजे गंगईकोंडा चोलपुरम (जिला अरियालुर) पहुंचेगे, जहां वे प्रसिद्ध आड़ी तिरुवथिरा उत्सव में भाग लेने वाले हैं. यहां भी हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तमिल ढोल-वाद्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.
त्रिची जिले के भाजपा सचिव रविकुमार ने कहा कि तमिलनाडु के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक हैं. वे न केवल देश के, बल्कि वैश्विक स्तर पर हमारे तमिल गौरव को सम्मान दिला रहे हैं. वे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने एक नौसेना पोत का नाम ‘राजेंद्र चोल’ के नाम पर रखा. यह हमारे इतिहास और परंपरा के लिए अत्यंत गर्व की बात है.
उन्होंने आगे कहा, “राजेंद्र चोल वह सम्राट थे जिन्होंने दुनिया की पहली संगठित नौसेना बनाई थी. पहले जहां लोग केवल मराठा शासकों की बात करते थे, वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया का ध्यान चोल साम्राज्य की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक वैभव की ओर आकर्षित किया है. हम प्रधानमंत्री के चरणों में नमन करते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र से लेकर अन्य वैश्विक मंचों तक तमिल संस्कृति की गूंज पहुंचा रहे हैं.”
–
पीएसके/केआर
The post प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा, स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग appeared first on indias news.
You may also like
सेना के ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के 3 संदिग्ध आतंकवादी हुए ढेर: सूत्र
दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के खिलाफ नई पहल: अस्पतालों को निगरानी केंद्र बनाया गया
Fact Check: क्या स्टोक्स ने सचमुच जडेजा और सुंदर से नहीं मिलाया हाथ? ये रहा असली सच
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन टीम में हुए शामिल
OTT पर हिंदी में देखिए वो 5 तमिल फिल्में, जिसे देख बावरी हो गई दुनिया! इनमें से 3 को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग