बीजिंग, 3 नवंबर . चीनी उप President हान चंग ने कुवैत के युवराज शेख सबाह अल खलेद अल-साबाह के निमंत्रण पर 1 से 2 नवंबर को कुवैत की औपचारिक यात्रा की.
कुवैत सिटी में उन्होंने क्रमशः अमीर शेख मिशअल अल-अहमद, युवराज शेख साबाह अल-खलेद और Prime Minister शेख अहमद अल-अब्दुलाह से भेंट की.
अमीर शेख मिशअल से भेंट के समय हानचंग ने President शी चिनफिंग की ओर से स्नेहपूर्ण अभिवादन और शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा चीन-कुवैत मित्रता को संजोकर रखता है और दोनों देशों के संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन ने चौतरफा सुधार गहराने और उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करने का स्पष्ट संदेश भेजा. यह चीन-कुवैत संबंध बढ़ाने के लिए अच्छे मौके लाएगा. उम्मीद है कि कुवैत खाड़ी सहयोग संघ के रोटेटिंग अध्यक्ष के नाते इसके लिए और सकारात्मक प्रभाव लाएगा.
शेख अमीर ने हानचंग से President शी को अभिवादन पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा कि कुवैत President शी द्वारा प्रस्तुत चार वैश्विक पहल की प्रशंसा और समर्थन करता है. कुवैत चीन के साथ बेल्ट एंड रोड का सह निर्माण करने, संबंधित द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेज लागू करने और चीन-कुवैत संबंध अधिक ऊंचे स्तर पर बढ़ाने को तैयार है. कुवैत खाड़ी सहयोग संघ के देशों तथा अरब देशों और चीन का सहयोग नए स्तर पर बढ़ाने का उत्सुक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

इतिहास में पहली बार... ठाणे ट्रेन एक्सिडेंट, रेलवे के दो इंजीनियर्स के खिलाफ मुंबई में लापरवाही की FIR

पाकिस्तान सीमा पर भारत और तालिबान का जोरदार युद्धाभ्यास, त्रिशूल अभ्यास Vs अफगान सेना, दोतरफा फंसे मुल्ला मुनीर

सीएम नीतीश कुमार के 10,000′ वाली स्कीम पर कितनी भारी पड़ेगी तेजस्वी की सरकारी नौकरी स्कीम? सर्वे में आया चौंकाने वाला आंकड़ा

दिल्लीः धुंध से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली, सुबह दरवाजा खोलते ही घर में घुसता है जहर

केरल सरकार ने रेजिडेंट एसोसिएशन से एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सहयोग का अनुरोध किया




