Next Story
Newszop

तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री, हिंदी और तमिल भाषा में देख सकेंगे दर्शक

Send Push

मुंबई, 8 मई . तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘ओडेला 2’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं कि इसका कलेक्शन दमदार होगा, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर घाटे में रही. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है. फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है.

अमेजन प्राइम पर यह हिंदी और तमिल भाषा में उपलब्ध है.

अमेजन प्राइम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘वह प्रचंड है, वह अजेय है, वह शिव शक्ति है.’ पोस्ट के आगे ‘ओडेला 2 ऑन प्राइम’ का हैशटैग भी जोड़ा गया.

फिल्म में हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा, सुरेंद्र रेड्डी, नागा महेश, वुवा, वामशी, भूपाल, गगन विहारी और पूजा रेड्डी ने भी अहम भूमिका निभाई है. वहीं निर्देशन की कमान अशोक तेजा ने संभाली है. इसे संपत नंदी ने लिखा है.

‘ओडेला 2’ साल 2022 में आई फिल्म ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में तमन्ना भाटिया एक शिव भक्त की भूमिका में हैं, जो बुराई का सफाया करती हैं.

फिल्म की कहानी ओडेला नामक एक पिछड़े गांव की है. यह गांव अपने रहस्यमय और आध्यात्मिक माहौल के लिए जाना जाता है, लेकिन क्रूर हत्याएं इस शांतिपूर्ण गांव को हिला देती हैं. ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ फिल्म की तरह, गांव वालों का मानना है कि कुछ बुरी चीज उनके समुदाय को सता रही है.

फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसमें तमन्ना का भयंकर रूप देखने को मिला. तमन्ना के चेहरे पर गहरे घाव और खून के निशान देखे गए. इसके साथ ही उनका लुक काफी गंभीर भी नजर आया. बैकग्राउंड में वाराणसी की भी झलक देखने को मिली.

वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत एक व्यक्ति की आवाज से होती है. तमन्ना, गांव वालों से कहती हैं कि खड़े रहने के लिए भू माता की जरूरत है और जिंदा रहने के लिए गौ माता की. जीने के लिए इनकी हत्या मत करो, गौमूत्र बेचकर भी जीवन जी सकते हो.

पीके/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now