Next Story
Newszop

शिरोमणि अकाली दल की फतेह रैली 31 अगस्त को मोगा में, सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार पर बोला हमला

Send Push

मोगा, 22 अगस्त . ‘लैंड पूलिंग पॉलिसी’ पर पंजाब सरकार के ‘यूटर्न’ के बाद शिरोमणि अकाली दल बड़े जश्न की तैयारी कर रहा है. 31 अगस्त को मोगा की दाना मंडी में अकाली दल की रैली होगी. पार्टी ने इसे ‘फतेह रैली’ नाम दिया है. पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल Friday को रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मोगा पहुंचे.

सुखबीर सिंह बादल ने रैली को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की और रणनीति बनाई. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह रैली पंजाब को बचाने के लिए एक योजना का हिस्सा है. मौजूदा पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता के दबाव के चलते सरकार को ‘लैंड पूलिंग पॉलिसी’ को वापस लेना पड़ा.

अकाली दल के प्रमुख ने कहा, “दिल्ली से कुछ लोग (आम आदमी पार्टी के नेता) पंजाब के किसानों की जमीन लूटने आए थे, लेकिन वे पंजाब के लोगों की शक्ति के सामने नहीं टिक पाए. मैं पंजाब की जनता को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने ‘लैंड पूलिंग पॉलिसी’ का जमकर विरोध किया और दिल्ली के लोगों को वापस जाना पड़ा. इसी को लेकर अकाली दल मोगा में ‘फतेह रैली’ करेगा.”

उन्होंने कहा कि रैली के जरिए पंजाब सरकार की रणनीति के बारे में लोगों को बताना है और यह संदेश देना है कि कैसे पंजाब को बचाया जाए. आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जितने दिन यह लोग पंजाब में राज करेंगे, उतने ही यह राज्य को बर्बाद करेंगे.

बादल ने कहा, “पंजाब के लोग अपने अधिकारों को लेकर सजग हैं और किसी भी तरह का धक्का बर्दाश्त नहीं करते. यह रैली दिखाएगी कि पंजाब की जनता क्या चाहती है.”

भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को हिरासत में लिए जाने पर सुखबीर बादल ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन दिल्ली से आए लोग (आम आदमी पार्टी लीडर्स) लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. ये लोग पंजाब की आवाज को दबाना चाहते हैं.

डीसीएच/

Loving Newspoint? Download the app now