बलिया, 17 जुलाई . बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया.
सुभासपा के अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने Thursday को बलिया में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में हम लोग गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन में हम लोगों की वार्ता फाइनल स्टेज में है. सीट शेयरिंग को लेकर वे जल्द ही दिल्ली जाने वाले हैं, जहां सबकुछ तय हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से सुभासपा के नेता और कार्यकर्ता बिहार की 156 सीटों पर पार्टी का कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन 29 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी है और दिल्ली में उन्हीं सीटों की मांग रखेंगे. 29 में जो सीटें मिलेंगी, उनमें ही चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर रहेंगे और मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आ रहे हैं. अब तक वे 52 बार बिहार आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बिहार के विकास की गति बढ़ाई है, बल्कि अलग से तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है. बिहार के विकास को जो गति मिली है, वह प्रधानमंत्री के सहयोग और मार्गदर्शन में मिली है. विकास योजनाओं को नीतीश कुमार धरातल पर उतार रहे हैं. प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं तब सौगात लेकर आते हैं, फिर भी पता नहीं विपक्ष को क्यों तकलीफ हो रही है?
–
डीकेपी
The post बिहार में सुभासपा गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव : ओम प्रकाश राजभर first appeared on indias news.
You may also like
सुहागरात के बाद ही बदल गया पति, तीन महीने बाद सामने आई ऐसी हकीकत कि पत्नी रह गई सन्न..
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा˚
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसा˚
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले, फिर कार में खोला ढाबा, अब रोज भरती है कई लोगों का पेट˚
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना˚