मुरादाबाद, 14 जुलाई . ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस एक एजेंडे के तहत सांप्रदायिकता फैलाने के लिए फिल्मों का सहारा ले रहे हैं. दानिश अली ने कहा कि जब कोई मामला अदालत में होता है और न्यायालय उस पर स्टे देता है तो उसे सम्मान मिलना चाहिए.
‘उदयपुर फाइल्स’ पर दिल्ली हाईकोर्ट के अस्थायी स्टे पर उन्होंने कहा, “हम संविधान और न्यायपालिका में विश्वास रखने वाले लोग हैं. जो लोग कोर्ट पर भरोसा नहीं करते, वे ही ऐसे मुद्दों को उछालते हैं. अदालत ने सही फैसला दिया.”
दानिश अली ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “कश्मीर फाइल्स, केरल स्टोरी और अब उदयपुर फाइल्स जैसी फिल्में सरकार के इशारे पर बनाई जा रही हैं. जिस बॉलीवुड में कभी धर्म की बात नहीं होती थी, वहां अब नफरत का जहर घोला जा रहा है.”
कांग्रेस नेता ने ‘कश्मीर फाइल्स’ का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया, लेकिन वास्तविक मदद कोई नहीं मिली. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री, Chief Minister और न फिल्म के डायरेक्टर ने उन पीड़ितों की सुध ली. फिल्म से जो कमाई हुई, उसका एक हिस्सा भी कश्मीरी पंडितों को नहीं मिला.”
दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच बिखेरने की घटना पर दानिश अली ने कहा, “केंद्र और दिल्ली में मौजूदा समय में किसकी सरकार है? दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग किसके अधीन हैं? सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण किसके पास है? भाजपा खुद यह मान रही है कि उनका अपना गृह मंत्रालय इस काम में असफल है.”
उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों पर कहा, “अगर वो कह रहे हैं कि कांवड़ियों की सुरक्षा में चूक हुई है तो इसका सीधा मतलब यह है कि गृह मंत्री अपना विभाग संभालने में पूरी तरह नाकाम हैं.”
कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह यात्रा सदियों पुरानी धार्मिक परंपरा है, जिसे श्रद्धालु आस्था के साथ करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अब इसमें भी राजनीतिक अवसर तलाशना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, “भाजपा अब कांवड़ यात्रा को भी सांप्रदायिक और वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा बना चुकी है. कांवड़ यात्रा को धार्मिक श्रद्धा से जोड़ने की बजाय उसे राजनीतिक हथियार बना दिया गया है.”
–
डीसीएच/केआर
The post ‘उदयपुर फाइल्स’ विवाद: कांग्रेस नेता दानिश अली बोले- फिल्मों के जरिए नफरत फैला रही है भाजपा first appeared on indias news.
You may also like
Ind Vs Eng : लॉर्ड्स में झड़प और विकेट के बाद जश्न मनाना सिराज को पड़ा महंगा; ICC ने की बड़ी कार्रवाई
इस मानसून सीज़न में क्यों बढ़ रही हैं स्किन प्रॉब्लम्स? सबसे बड़ी वजह नंबर 2 है!
एआई-171 दुर्घटनाग्रस्त विमान में कोई तकनीकी समस्या नहीं मिली : एयर इंडिया सीईओ
छग विधानसभा : राजस्व निरीक्षक भर्ती घोटाले काे लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया बर्हिगमन
पाकिस्तान में इमरान की पार्टी सड़कों पर उतरी, जेल से रिहाई के लिए 'करो या मरो' आंदोलन शुरू