मुंबई, 24 जून . बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर भाई शाहिद कपूर के साथ यूरोप घूमने गए. इस सफर की कुछ झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. वह स्लोवेनिया, क्रोएशिया और ऑस्ट्रिया घूमने गए.
ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”यह सफर बहुत खास और मजेदार रहा. फिर मिलेंगे स्लोवेनिया, क्रोएशिया और ऑस्ट्रिया… तुम्हारे साथ का समय सबसे अच्छा था.”
ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर कई मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
पहली फोटो में ईशान कैमरे की तरफ मुस्कराते हुए दिख रहे हैं, और पीछे सुंदर पहाड़ नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में वह भाई शाहिद कपूर के साथ पोज दे रहे हैं. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घोड़े को घास खिलाते दिख रहे हैं. फिर एक क्लिप में वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बाइक राइड का भी एक वीडियो शेयर किया है.
इससे पहले भी ईशान ने अपनी इस ट्रिप की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और लिखा था, ”यह पहली बार है जब मैं और मेरा बड़ा भाई… सिर्फ हम दोनों साथ में कहीं घूमने गए हैं. हमने अपने सफर के लिए बाइक को भी अपना सच्चा साथी चुना.”
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के बीच हमेशा से मजबूत रिश्ता रहा है. ईशान और शाहिद सौतेले भाई हैं. शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम और पिता पंकज कपूर ने 1979 में शादी की थी. इस शादी से उनका बेटा शाहिद कपूर है, लेकिन 1984 में दोनों अलग हो गए, जिसके बाद पंकज कपूर ने 1988 में सुप्रिया पाठक से शादी की. वहीं, नीलिमा अजीम ने 1990 में एक्टर राजेश खट्टर से शादी की. इस शादी से उन्होंने 1995 में ईशान खट्टर को जन्म दिया. साल 2001 में नीलिमा और राजेश का तलाक हो गया.
नीलिमा ने तीसरी शादी राजा अली खान से की, लेकिन उनकी ये शादी भी नहीं चली और साल 2009 में टूट गई.
–
पीके/एबीएम
You may also like
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति, कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?ˈ
PM मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही हैˈ
सांप के जहर का प्रभाव कम करने वाले पौधे और उपाय
बारिश में दीमक से छुटकारा पाने का आसान उपाय
पाकिस्तानी महिला की दर्दनाक कहानी: पिता द्वारा बलात्कार का खुलासा