नई दिल्ली, 17 मई . गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने महिलाओं के नेतृत्व वाले 1,85,408 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त 31,005 स्टार्टअप्स से पारदर्शी तरीके से सरकारी खरीद करके उन्हें सशक्त बनाया है. यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को दी.
पिछले वित्तीय वर्ष में जीईएम पर ऑर्डर की वॉल्यूम 72,36,651 तक पहुंच गई, जिसका कुल ऑर्डर मूल्य 5,43,019 करोड़ रुपए था.
2016 में बना जीईएम सरकारी खरीदारों को उचित कीमत पर सार्वजनिक खरीद करने के लिए एक एंड-टू-एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है.
वित्त वर्ष 2019-20 में प्लेटफॉर्म में सेवाओं को एक अलग सेगमेंट के रूप में शामिल किया गया, जिसमें शुरुआत में मैनपावर और कैब हायरिंग, सुरक्षा और सफाई एवं स्वच्छता जैसी बुनियादी सेवाएं शामिल थीं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गोयल ने कहा, “जीईएम को उसके 8वें निगमन दिवस पर शुभकामनाएं. इस प्लेटफॉर्म ने पारदर्शिता, दक्षता और समावेशन के माध्यम से सार्वजनिक खरीद को फिर से परिभाषित किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह केवल एक मार्केटप्लेस नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. इससे महिलाओं के नेतृत्व वाले 1,85,408 एमएसएमई और डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त 31,005 स्टार्टअप को सशक्त बनाने में मदद मिली है.”
गोयल ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, “जीईएम प्रत्येक उद्यम को बढ़ने और भारत की सेवा करने का अवसर दे रहा है.”
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने पिछले महीने कहा कि डिजिटल खरीद प्लेटफॉर्म जीईएम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकारी संगठनों को दस लाख से अधिक मैनपावर की भर्ती की सुविधा प्रदान की है.
जीईएम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान स्वास्थ्य, जीवन और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसियों को कवर करते हुए 1.3 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को बीमा की सुविधा प्रदान की है.
सरकार की ओर से बीमा पॉलिसियों की खरीद में अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए जनवरी 2022 में जीईएम पर बीमा सेवा श्रेणी शुरू की गई थी.
–
एबीएस/
You may also like
'नवरात्रि' दिलाती है नारी शक्ति के सम्मान की याद, इसके पीछे है आध्यात्मिक रहस्य
जल्द जारी होगा SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, यहां जाने चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Skin Care Tips- क्या कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, इनसे छुट्टी पाने के तरीके
Entertainment News- बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सुपरस्टार्स कौन हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में
General Knowledge- देश के इस राज्य में खाया जाता हैं सबसे ज्यादा गुटखा, जानिए कौनसा हैं वो राज्य