Mumbai , 6 अगस्त . साउथ इंडियन स्टार शिवकार्तिकेयन पहली बार मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदॉस के साथ काम कर रहे हैं.
फिल्म का नाम है ‘दिल मद्रासी’. इस फिल्म के बढ़ते इंतजार के बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से सिर्फ 30 दिन पहले धमाकेदार नया पोस्टर जारी कर काउंटडाउन की शुरुआत कर दी है.
श्रीलक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही ‘दिल मद्रासी’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बस गुस्सा, बुराई और कोई रहम नहीं. दिल मद्रासी अब बस 30 दिन दूर.”
जानकारों का कहना है कि शिवकार्तिकेयन और एआर मुरुगदॉस पहली बार साथ आ रहे हैं, तो दर्शकों को कुछ बड़ा और नया अनुभव होने वाला है, तभी तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के टाइटल की झलक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है.
शिवकार्तिकेयन इस बार एक दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक का जादू बिखेरेंगे अनिरुद्ध रविचंदर.
‘कोलावेरी डी’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले अनिरुद्ध ने पिछले कुछ सालों में ‘बेस्ट’, ‘विक्रम’, ‘जेलर’, ‘जवान’, ‘लियो’, ‘इंडियन 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत दिया है.
मुरुगदॉस एक मशहूर डायरेक्टर हैं, जो खासतौर पर सामाजिक मुद्दों पर बनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘गजनी’, ‘हॉलिडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.
अनिरुद्ध रविचंदर एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर हैं. वह अधिकतर तमिल सिनेमा में काम करते हैं, लेकिन तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी उनका योगदान रहा है.
‘दिल मद्रासी’ में दमदार स्टारकास्ट नजर आएगी. फिल्म में रुक्मिणी वसंत के साथ पावर हाउस परफॉर्मर विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत शामिल हैं. फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने की है, जबकि एक्शन कोरियोग्राफी केविन और दिलीप मास्टर्स ने संभाली है. ‘दिल मद्रासी’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–आईएएनस
जेपी/
The post 30 दिन बाद आएगी ‘दिल मद्रासी’, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर appeared first on indias news.
You may also like
बच्चों के डॉक्टर और करतूत ऐसी, सीसीटीवी में सब दिख गया, कैसे-कैसे लोग हैं यहां पर?
Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार में लिप्त 55 अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई, पेंशन को भी किया...
गंदे इंडियन, भारत वापस जाओ... आयरलैंड में भारतीय मूल की 6 साल की बच्ची पर नस्लवादी हमला, लड़कों के झुंडे ने पीटा
बिहार के 'अर्जुन' नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री की तारीफ में मंत्री अशोक चौधरी ने किए जोरदार कसीदे
अरुंधती रॉय की आजादी समेत जम्मू-कश्मीर पर लिखी गई 25 किताबों पर बैन, मार्केट से जब्त करने का आदेश, जानिए वजह