मेरठ, 23 अक्टूबर . देशभर में Thursday को भाई-बहन के रिश्ते का पावन पर्व भाई-दूज मनाया जा रहा है. बहनें इस दिन भाई की लंबी उम्र की कामना कर भाई का तिलक करती हैं.
इस खास पर्व पर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भाई दूज को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. भाइयों से मिलने आ रही बहनों के लिए जेल प्रशासन ने एनजीओ के साथ मिलकर तैयारी की है. कुछ बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को देखकर इमोशनल भी हो गईं.
मेरठ की जिला जेल में भाई-दूज के मौके पर कई व्यवस्थाएं की गईं. जेल प्रशासन ने कैदियों के परिवार से आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सी-टेबल और जलपान की व्यवस्था की. जेल प्रशासन का दावा है कि आज के दिन 4 से 5 हजार बहनें अपने भाइयों का टीका करने के लिए आ सकती हैं. cctv कैमरों की निगरानी में बहनों को उनके भाइयों से मिलाया जा रहा है. इस मौके पर कुछ बहनें अपने भाइयों को देखकर भावुक हो गईं.
मेरठ कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने से बातचीत में कहा, “त्योहार को देखते हुए बड़ी संख्या में बहनें कारागार पर आ रही हैं और आज कैदियों से मिलने का समय भी बढ़ा दिया गया है. बहनें अपने भाइयों से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मुलाकात कर पाएंगी.”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ बहनें भी कारागार में बंद हैं, जिनके भाई उनसे मिलने आ रहे हैं. जिन बहनों के भाई नहीं आ पाएंगे, वे हर साल की तरह मुझे तिलक करेंगी.”
बता दें कि हर साल मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रक्षाबंधन और भाईदूज के मौके पर बहनों और परिवार वालों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, जिससे जेल में बंद कैदी या विचाराधीन कैदी अपने परिवार वालों से त्योहार के मौके पर मिल सकें. त्योहार के मौके पर कड़ी सुरक्षा में परिवार वालों को नंबर के साथ अंदर भेजा जाता है और सीमित समय तक बातचीत करने का मौका मिलता है. कारागार में भीड़ इकट्ठी ना हो इस बात का भी सुरक्षा कारणों से खास ख्याल रखा जाता है.
–
पीएस/पीएसके
You may also like
ड्रग्स तस्कर सलीम डोला का करीबी सुहेल शेख गिरफ्तार, दुबई से पकड़ कर भारत लाई मुंबई क्राइम ब्रांच
Kuber Murti Vastu : क्या कुबेर की मूर्ति घर में रखना सही है, जानें वास्तु शास्त्र की राय
सर्दी की दस्तक! कल उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी, पहाड़ों पर बर्फबारी, इन 5 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट
धमतरी : मातर मड़ई मेलेे में धमतरी पुलिस ने की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
मलाड हादसा : 7 साल के बच्चे का पैर कुचला, मां का आरोप- जानबूझकर लापरवाही