New Delhi, 9 अक्टूबर . कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने Prime Minister Narendra Modi के हालिया बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. चिदंबरम ने कहा कि Prime Minister ने जो बातें उनके बारे में कही हैं, वे पूरी तरह गलत और काल्पनिक हैं.
चिदंबरम ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “मैं Prime Minister के शब्दों को कोट कर रहा हूं. उन्होंने कहा है कि India 26/11 के बाद जवाब देने के लिए तैयार था, लेकिन किसी देश द्वारा डाले गए दबाव के कारण, तत्कालीन कांग्रेस Government ने India के सशस्त्र बलों को Pakistan पर हमला करने से रोक दिया.’
चिदंबरम ने कहा, “इस बयान के तीन भाग हैं और उनमें से प्रत्येक गलत है, पूरी तरह से गलत है. यह पढ़कर निराशा होती है कि Prime Minister ने इन शब्दों की कल्पना की और उन्हें मेरे नाम से जोड़ दिया.”
बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने हाल ही में नवी Mumbai अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के दौरान आरोप लगाया था कि 26/11 हमलों के बाद कांग्रेस Government ने Pakistan के खिलाफ कार्रवाई करने से बचने के लिए विदेशी दबाव को प्राथमिकता दी. हालांकि उन्होंने चिदंबरम का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान की ओर इशारा किया था.
पीएम मोदी ने कहा था, “2008 में Mumbai पर हमला हुआ, जो India की आर्थिक राजधानी है. उस समय एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जो कभी गृह मंत्री भी रहे, ने दावा किया था कि भारतीय सशस्त्र बल जवाब देने के लिए तैयार थे. देश भी यही चाहता था, लेकिन Government ने दूसरे देश के दबाव में सेना को हमला करने से रोका.”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि किस दबाव में ऐसा फैसला किया गया. कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकवादियों को बढ़ावा दिया और India की सुरक्षा कमजोर हुई. इसका खामियाजा India को कई बार जान गंवाकर चुकाना पड़ा.”
यह बयान और आरोप एक बार फिर से 26/11 हमलों के बाद के Political और रणनीतिक फैसलों को लेकर बहस को गरमा रहे हैं, जिससे Political विवाद और तेज हो गया है.
चिदंबरम ने मोदी के बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की बातों से राष्ट्रीय सुरक्षा और Political माहौल दोनों पर गलत असर पड़ता है. उन्होंने Prime Minister से आग्रह किया कि वे सच्चाई और तथ्य के आधार पर ही कोई टिप्पणी करें.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
ऋचा घोष का वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा, 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बना दिया गजब रिकॉर्ड
गो तस्कर की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा , हत्या का लगाया आरोप
मृत संघ कार्यकर्ता के घर पहुँचे प्रान्त प्रचारक,शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
ये हैं कैंसर के 7 शुरुआती लक्षण इन्हें` अनदेखा किया तो जा सकती है जान
साली से शादी की जिद में जीजा ने किया खौफनाक डबल मर्डर, ससुराल वालों ने रोका तो बेकाबू हुआ 3 बच्चों का बाप