Next Story
Newszop

रामकृपाल यादव ने खड़गे पर साधा निशाना, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा

पटना, 3 जून . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार से पूछे गए सवाल को लेकर भाजपा नेता और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह निराश हो गई है. इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष परेशानी की हालत में है. इसलिए, मल्लिकार्जुन खड़गे परेशानी की हालत में कुछ भी बोलते रहते हैं.

इधर, मोदी सरकार ने केंद्र में लगातार 11 साल पूरे कर लिए. इस विषय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 11 साल पूरे हुए हैं.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन 11 सालों में पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे कार्य किए जो आज तक देश में हुए ही नहीं थे. खासतौर पर बिहार पर प्रधानमंत्री मोदी का बराबर ध्यान रहा है, इसके लिए उनका आभार है.

उन्होंने पीएम मोदी को शुभकामना देते हुए कहा कि वे स्वस्थ रहें और जिस तरह 11 साल तक देश के विकास में अपनी भूमिका निभाई है, इसी तरह लंबे काल तक वे देश और बिहार की सेवा करते रहें. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान को जो जवाब दिया है, उससे दुश्मन कांप गया है.

इस बीच, राजद से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव के ‘पार्टी के अंदर और बाहर जयचंद’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. अब इसे लेकर वे कब खुलासा करेंगे, वही बता सकते हैं.

बता दें कि रविवार को तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हुए अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा.”

उन्होंने तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा, “बस मेरे भाई भरोसा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है, अंदर भी और बाहर भी.”

एमएनपी/डीएससी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now