अगली ख़बर
Newszop

'सैयारा' स्टार अहान पांडे ने स्कूल के बच्चों के साथ बिताया दिन, बोले- 'अपने सपनों को कभी मत छोड़ो'

Send Push

Mumbai , 12 अक्टूबर . Actor अहान पांडे अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से ही लोगों के दिलों में बस गए हैं. मोहित सूरी की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अपने अभिनय से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.

हाल ही में वह एक स्कूल के बच्चों के साथ दिन बिताते दिखे. यहां अहान ने उनको अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया.

अहान पांडे ने Mumbai के सीताराम मिल कंपाउंड में बने एक स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताया. बच्चों के साथ मुस्कुराते और उनसे बात करते हुए अहान पांडे की तस्वीरें social media पर छाई हैं.

एक वीडियो में अहान अपने इस खुशनुमा दिन का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह बच्चों के साथ मजेदार बातचीत करते और तस्वीरें खिंचवाते हुए भी नजर आए.

एक तस्वीर में वह बच्चों के साथ जमीन पर बैठे, उनका उत्साह बढ़ाते और अपने हाथों से दिल का आकार बनाते दिखाई दिए. उन्होंने कई बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए.

वीडियो में वह छात्रों को अपना सपना बताने और उसे दोहराने के लिए प्रेरित करते दिखे. उन्होंने कहा कि सपने देखना न छोड़ें, दिल में ठान लो तो यह जरूर पूरे होते हैं. अहान पांडे की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, “मेरे असली हीरो, मेरे सुपरस्टार, मेरे सैयारा, मुझे तुम पर बहुत गर्व है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “शिक्षा व्यवस्था अब बेहतर हो रही है.” एक ने कमेंट में लिखा था, “अहान के लिए सम्मान.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अहान पांडे अगली बार अली अब्बास जफर की एक फिल्म में शरवरी वाघ के साथ दिखाई देंगे. पहली बार दोनों पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म का इंतजार दर्शक अभी से ही करने लगे हैं.

उनकी पहली फिल्म ‘सैयारा’ एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी जिसने दुनिया भर में 569.75 करोड़ रुपए की कमाई की. बताया जा रहा है कि यह फिल्म लगभग 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी.

अहान पांडे ने ‘फ्रीकी अली’, ‘रॉक ऑन 2’, और ‘द रेलवे मैन’ जैसी फिल्मों और सीरीज में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है.

जेपी/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें