बीजिंग, 16 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने हाल ही में चीनी कृषि विश्वविद्यालय के समग्र अध्यापकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजकर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की 120वीं वर्षगांठ पर तमाम अध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों और पूर्व छात्रों को बधाई दी.
शी चिनफिंग ने अपने पत्र में आशा जताई कि आप लोग स्कूल की श्रेष्ठ परंपरा संभालकर कृषि की मजबूती से देश को योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे, शैक्षिक सुधार गहराएंगे, कृषि में वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन तथा उपलब्धियों के प्रयोग को मजबूत करेंगे, अधिकतर कृषि प्रेमी और कृषि जानने वाली प्रतिभाएं तैयार करेंगे और कृषि शक्ति के निर्माण तथा चीनी आधुनिकीकरण के लिए अधिक योगदान देंगे.
ध्यान रहे चीनी कृषि विश्वविद्यालय के समग्र अध्यापकों और छात्रों ने हाल ही में President शी को पत्र लिखकर स्कूल के 120 साल के विकास रास्ते और प्राप्त हुई उपलब्धियों की रिपोर्ट की और विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी लाने और राष्ट्रीय महान पुनरुत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया था.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
दौसा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को सम्मानित
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को` जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
चित्तौड़गढ़: अब बिना अनुमति भूजल दोहन पर पाबंदी, टयूबवेल और बोरवेल खोदने पर लगेगा जुर्माना और सजा
RAS 2023 परिणाम में टॉप-100 में अजमेर के 54 अभ्यर्थियों के चयन पर उठे सवाल, आयोग ने किया खंडन
Rajasthan: लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध सीएम भजनलाल का सख्त ऐक्शन, उठा लिया है ये बड़ा कदम