जोधपुर, 25 अगस्त . पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ के रूप में प्रसिद्ध बाबा रामदेव (रामसा पीर) मेले का शुभारंभ जोधपुर के मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) के दिन महा आरती के साथ हुआ.
यह मंदिर लोक देवता बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि स्थल पर स्थित है. मेले में हजारों श्रद्धालु महा आरती में शामिल हुए. यह मेला भाद्रपद शुक्ल दशमी तक चलेगा, जिसमें लाखों भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
एडिशनल एसपी सुनील के. पवार ने बताया कि मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कालिका टीम को भी लगाया गया है. इस बार बाहर और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालु जोधपुर के बजाय सीधे जैसलमेर के रामदेवरा जाएंगे. भाद्रपद दूज और दशमी के दिन सबसे अधिक भीड़ होती है. मेले में राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और Madhya Pradesh से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
एसीपी आनंद कुमार ने बताया कि दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं. पुलिस व्यवस्था को सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि कानून-व्यवस्था सुचारू रहे. उन्होंने कहा, “हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो.”
बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है. इस अवसर पर जोधपुर के मसूरिया और जैसलमेर के रामदेवरा (रूणीचा) में मेले का आयोजन होता है. श्रद्धालु ट्रेन, बस और निजी वाहनों से पहुंचते हैं, लेकिन सबसे अधिक भक्त पैदल यात्रा करते हैं. ये श्रद्धालु मसूरिया पहाड़ी पर बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के बाद जैसलमेर के पोकरण में बाबा की समाधि स्थल पर माथा टेककर अपनी यात्रा पूरी करते हैं. मेले में भक्तों की आस्था और उत्साह चरम पर रहता है.
–
एसएचके/केआर
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का बंटवारा जानेंˈ किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
बिहार : हरतालिका तीज पर सीएम नीतीश कुमार ने दीं राज्यवासियों को शुभकामनाएं
Jio के खास प्रीपेड प्लान्स, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime का मजा
शिलाजीत का बाप है ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20ˈ घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
How To Remove Earwax: कान का कबाड़ा निकाल देगा ENT डॉ. का 1 उपाय, पिघलकर बाहर आएगा पीला मैल