पटना, 5 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, जिसके बाद शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया.
घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने समाचार एजेंसी को बताया, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है.”
बिहार पुलिस ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “गांधीमैदान थानांतर्गत एक बिजनेसमैन के गोली लाने से मृत्यु हो जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है. सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद किया गया है.”
–
पीएसके
You may also like
जेल बंदी परिवार के सदस्यों से पैसे की जबरन वसूली मामले में हाइकोर्ट ने डीजीपी जेल से मांगा जवाब, जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान दिए निर्देश
तख्त श्री पटना साहिब ने सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया
भोपाल में फर्जी पुलिस अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरफ्तार
सावन विशेष: भस्म, चंद्रमा और गंगा… तो महादेव के गले में विराजित नागदेव, जानें इसके पीछे की कथा
Jokes: पत्नी मायके गई हुई थी तो उसे पति की बहुत याद आ रही थी, एक दिन उसने अपने पति को फोन मिलाया, पत्नी (रोमांटिक मूड में)- जानू! पता है, आजकल मुझे रातों को नींद नहीं आती है.. पढ़ें आगे..