Next Story
Newszop

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं को उद्धव ने खारिज किया : परिणय फुके

Send Push

भंडारा, 20 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान कुछ मतदान केंद्रों या कुछ मतदाता क्षेत्रों में अनियमितताओं की भी खबरें थीं, जिन्हें उद्धव ठाकरे ने खुद खारिज कर दिया है.

भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि स्पष्ट रूप से कांग्रेस पार्टी देश भर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक फर्जी कहानी फैला रही है और उद्धव ठाकरे ने अब उस कहानी का खंडन किया है.

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के समय टिकटों का बंटवारा लेट हुआ और आपसी खींचतान से नुकसान हुआ.

परिणय फुके ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उद्धव के बयान का मतलब यह है कि खुद उद्धव चुनाव में हार के लिए चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोप को खारिज कर रहे हैं, जिसे लेकर कांग्रेस इलेक्शन कमीशन के खिलाफ नैरेटिव फैला रही है.

उन्होंने कहा कि Lok Sabha चुनाव में महाविकास अघाडी को यश मिला, भारतीय जनता पार्टी और महायुति को अपयश का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने खुद के नाम को Chief Minister के रूप में घोषित कर दिया. एमवीए के तीनों पक्ष आपस में Chief Minister पद की रेस में लग गए और इस संदर्भ में पार्टी में अंदरखाने झगड़े भी हुए. इसी को उद्धव ठाकरे ने खुद कबूल किया है और इसी का फेक नैरेटिव राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाया जा रहा है कि मतदाता सूची और मतदान केंद्र में कुछ गड़बड़ी हुई है. यह उद्धव ठाकरे ने खुद खारिज किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे हैं. उन्‍होंने बिहार में होने वाले चुनाव में भी फर्जीवाड़ा होने का अंदेशा जताया है.

एएसएच/एबीएम

The post महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं को उद्धव ने खारिज किया : परिणय फुके appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now