सिवान, 24 मई . बिहार के सिवान में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा सीवान जिले में गोरयाकोठी थाना इलाके के अफराद मोड़ के पास हुआ.
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह भीषण हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ, जब एक कार की जोरदार टक्कर एक वाहन से हुई, जिसमें कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इस दौरान कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग पटना एयरपोर्ट से किसी परिचित को लेने के लिए गए थे, जब वे पटना एयरपोर्ट से सिवान की ओर लौट रहे थे तो कार गोरयाकोठी थाना इलाके के अफराद मोड़ पर एक वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीन लोगों की मौत हो गई. कार से एक पासपोर्ट भी मिला है, जिस पर अबरार नाम लिखा हुआ है. पुलिस पासपोर्ट के आधार पर मृतकों की पहचान करने में जुट गई है. हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, तीन मृतकों की पहचान कर ली जाएगी. वहीं, इस भीषण सड़क हादसे की जांच के लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची. तीनों शव को कस्टडी में लेकर उसे सिवान के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
वहीं, इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अफराद मोड़ पर यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की दुर्घटना हुई है. इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं. यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से अपील करती हुई दिखी कि सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त सावधानी जरूर बरतें.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
जान्हवी कपूर की आत्म-संकोच और नई फिल्में: एक नजर
नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष
इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन