बरेली, 21 अप्रैल . बरेली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा हाल ही में खंडहर से बरामद की गई बच्ची को उसके परिवार से मिला दिया है. बरेली पुलिस के प्रयास से महज 6 घंटे के अंदर बच्ची को उसकी मां से मिला दिया गया है.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि रविवार को कोतवाली पुलिस को एक सात महीने की बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई और उसके बाद बच्ची के परिवार वालों की तलाश की गई. जीआरपी बरेली की मदद से रविवार शाम तक बच्ची की माता गुफराना मिल गई.
उन्होंने कहा कि बच्ची की मां बदायूं से अपने मायके बिहार के मधुबनी जा रही थीं, तभी वे बरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए रुकी थीं. इसी दौरान उन्होंने रोती बिलखती बच्ची को चुप कराने के लिए बगल में बैठे एक शख्स को दे दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला है कि वह करीब आधे घंटे तक उसे छुपाने की कोशिश करता रहा, मगर उसके बाद वह बच्ची को छोड़कर चला गया. रविवार शाम तक बरेली जीआरपी की मदद से महिला को ट्रेस किया गया और बच्ची को उसे सौंप दिया गया है. बच्ची स्वस्थ है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि मेजर खुशबू पाटनी ने बच्ची को बरामद करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को सबसे पहले दी थी. उन्होंने जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए एक नेक कार्य किया, जो एक प्रशंसनीय काम है.
यह मामला बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस लाइन का है. खुशबू पाटनी अपने घर के पास टहलने निकली थीं, तभी उन्हें पास के एक खंडहर से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. इस दौरान उन्होंने खंडहर में झांककर देखा तो वहां एक लावारिस हालत में बच्ची रो रही थी. इसके बाद खुशबू बिना देर किए तुरंत खंडहर के अंदर पहुंची और बच्ची को सकुशल बाहर निकाला.
खुशबू बच्ची को अपने साथ घर ले आईं. जहां उसकी सफाई की और बाद में मासूम को दूध भी पिलाया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हर किसी ने खुशबू की प्रशंसा की.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा समेत 9 राज्यों के शहर बनेंगे स्मार्ट, केंद्र सरकार ने की खास तैयारी
Sattu Laddu Recipe: सेहत और स्वाद से भरपूर सत्तू के लड्डू, गर्मी में ज़रूर करें ट्राय
सिर्फ 5 रुपये का नोट घर बैठे बना देगा 15 लाख का मालिक, फिर गरीबी हो जाएगी दूर, जानिए बेचने का तरीका ι
VIDEO: अंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर सिद्धार्थनगर में बवाल, ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नासिक में नाबालिग के साथ स्कूल में हुई हैवानियत, प्रिंसिपल और टीचर गिरफ्तार