बीजिंग, 20 अगस्त . इस वर्ष के पहले सात महीनों में शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ चीन के व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है.
चीन सीमा शुल्क के आंकड़ों के अनुसार, यह व्यापार 21.1 खरब युआन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3% की वृद्धि के साथ एक नया रिकॉर्ड है.
जुलाई महीने में, एससीओ देशों के साथ चीन का व्यापार 3.26 खरब युआन तक पहुंच गया, जिसमें 8.5% की वृद्धि देखी गई. इसमें 2.19 खरब युआन का निर्यात और 1.07 खरब युआन का आयात शामिल है.
एससीओ सदस्य देशों के बीच गहरा होते कृषि सहयोग ने इस वृद्धि में अहम भूमिका निभाई है. इस साल के पहले सात महीनों में, चीन से अन्य एससीओ देशों को कृषि मशीनरी के निर्यात में 47.8% और कीटनाशकों के निर्यात में 30.3% की वृद्धि हुई. वहीं, चीन द्वारा इन देशों से किए जाने वाले कृषि उत्पादों के आयात में भी 6.2% की बढ़ोतरी हुई.
विशेष रूप से फ्रोजन मछली, रेपसीड और सरसों के तेल, सूखे और ताजे फल, मेवे और चावल के आयात में क्रमशः 20.4%, 33.6%, 44% और 412.1% की प्रभावशाली वृद्धि हुई.
इसके अलावा, चीन-यूरोप एक्सप्रेस, टीआईआर अंतर्राष्ट्रीय सड़क परिवहन और हवाई माल ढुलाई में लगातार हो रहे विकास ने भी इस व्यापार को गति दी है.
इस अवधि में, भूमि परिवहन के माध्यम से व्यापार 6.77 खरब युआन और हवाई परिवहन के माध्यम से 2.51 खरब युआन तक पहुंच गया, जो क्रमशः 7.4% और 44.6% की वृद्धि को दर्शाता है. यह बढ़ती कनेक्टिविटी एससीओ सदस्य देशों के बीच व्यापार संबंधों को और मजबूत कर रही है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 कीˈ उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट की भारत को लेकर कहीं बातें कितनी सच्ची : एक समीक्षा
इस तरह से बनाएं पनीर की सब्जी उंगलियां चाटते रह जाएंगे
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधीˈ की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नहीˈ आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार