लखनऊ, 28 जुलाई . उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में Monday को हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट की चपेट में आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं.
Chief Minister ने मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल इलाज के बाद घर को रवाना हो गए. तो कुछ का उपचार चल रहा है. मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.
जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया. इसी कारण करंट फैल गया. जिस कारण हादसा हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी समुचित इलाज चल रहा है.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी एंबुलेंस से 29 लोगों को हैदरगढ़ सीएचसी लेकर आए. नौ को त्रिवेदीगंज और छह को कोठी सीएचसी भेजा गया. गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब तक दो की मौत हुई है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. उधर, Chief Minister योगी ने बाराबंकी हादसे को लेकर दुःख प्रकट किया है.
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त है. योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया.
–
विकेटी/केआर
The post अवसानेश्वर मंदिर हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार appeared first on indias news.
You may also like
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया