New Delhi,16 जुलाई . केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने Wednesday को केंद्र सरकार की तरफ से देश के युवाओं को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे कई स्किल डेवलपमेंट से जुड़े प्रोग्रामों की तारीफ की. उन्होंने ‘दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी’ द्वारा सिख बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “छात्र पढ़ाई करके आगे बढ़ता है, तो खुशी होती है. देश में युवाओं की संख्या बहुत है. आज 10वीं या बीए की पढ़ाई करने से कुछ नहीं होने वाला, इसलिए स्किल डेवलपमेंट करना बहुत जरूरी है. देश में इसके लिए कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री जन विकास योजना में सिखों, मुसलमानों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसमें बहुत अच्छा काम कर रही है. बच्चों के लिए एक महीने की ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है, जिसमें वो काफी कुछ सीख रहे हैं. सरकार हर ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को 2,000 रुपए महीना देगी. ट्रेनिंग के बाद बच्चे कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे. अगर बच्चे स्किल डेवलप कर लेंगे तो उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.”
उन्होंने कहा, “दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख युवाओं के लिए ऐसे विशेष अभियान चला रही है. अल्पसंख्यक मंत्रालय और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच जो पार्टनरशिप है, उसके तहत बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है. बच्चों ने एक महीने में बहुत कुछ सीख लिया है. आगे 5-6 महीने उनकी ट्रेनिंग और होगी, उसके बाद उनकी प्लेसमेंट होगी.”
इसके अलावा Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भारतीय विदेश नीति को लेकर किए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा, “अभी संसद सत्र की शुरुआत होने वाली है. सदन में जो भी विषय आएगा, हम उसे सुनेंगे. Tuesday को ही मेरी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मीटिंग हुई. विपक्ष के सीनियर नेताओं से मीटिंग हो रही है. संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि सभी से तालमेल रहे. लेकिन मुद्दा यह है कि चर्चा से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है, हंगामा करने से कुछ होने वाला नहीं है. विपक्ष के लोग विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना करते रहे और देश को एकजुट करने की बजाय आप प्रधानमंत्री के खिलाफ ही बोलें, यह सही नहीं है.”
–
एससीएच/जीकेटी
The post ‘दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी’ बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चला रही विशेष अभियान : किरेन रिजिजू first appeared on indias news.
You may also like
चलती गाड़ी में विवाहिता से किया गैंगरेप, 11 दिन बंधक बनाकर नोंचते रहे जिस्म… बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका
मलेशिया के सबसे दौलतमंद शख्स की बेटी के हाथ में 18843 करोड़ की कंपनी, कौन हैं Kuok Hui Kwong?
जॉब की किल्लत या कॉर्पोरेट से मोहभंग? US में MBA ग्रेजुएट्स बनें प्लंबर और AC टेक्निशियन
नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR में 19 से 23 तक झमाझम बारिश, रात में घिरे काले बादल, बारिश... जानिए UP में कल का मौसम
रेणुकास्वामी हत्या मामले के आरोपित अभिनेता दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई असहमति